एप्पल और सैमसंग को टक्कर देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया ये उपकरण, शुरु हुई प्री बुकिंग
एप्पल आईपैड प्रो और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस-4 से टक्कर लेने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को भारत में सबसे छोटा और किफायती टैब पेश किया है. इसे सर्फेस गो उपकरण नाम से पेश किया गया है.
माइक्रोसाॅफट ने लांच किया सबसे छोटो कंप्यूटर डिवाइस (फाइल फोटो)
माइक्रोसाॅफट ने लांच किया सबसे छोटो कंप्यूटर डिवाइस (फाइल फोटो)
एप्पल आईपैड प्रो और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस-4 से टक्कर लेने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को भारत में सबसे छोटा और किफायती सर्फेस डिवाइस पेश किया है. कंपनी ने इसका नाम सर्फेस गो रखा है. सरफेस गो की शुरुआती कीमत 38,599 रुपये रखी गई है. कंपनी के अनुसार इस डिवाइस का "वजन मात्र 1.15 पाउंड का और यह 8.3 मिलीमीटर पतला, यह 10.इंच का टू इन वन डिवाइस फ्लिपकार्ट के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है." 4जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले सर्फेस गो की कीमत 38,599 रुपये जबकि 8जीबी रैम व 128जीबी वाले संस्करण की कीमत 50,999 रुपये रखी गई है.
ये है इस खास डिवाइस की कीमत
सर्फेस गो टाइप कवर (ब्लैक) के लिए अतिरिक्त 8,699 रुपये और सिग्नेचर टाइप कवर (रंगीन) के लिए 11,799 रुपये चुकाने होंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में सर्फेस गो को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया था. एक कार्यकुशल 2 इन 1 उपकरण, जो दबाव की संवेदनशीलता के 4,096 के स्तर के साथ सर्फेस पेन1 से लिखना सक्षम बनाता है.
आधुनिक फीचर्स से लैस है ये उपकरण
7वें जनरेशन इंटेल पेंटियम गोल्ड प्रोसेसर 4415वाई द्वारा संचालित, सर्फेस गो गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है और इसमें नौ घंटे तक चलने वाली बैटरी है. सर्फेस गो में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार पोर्ट्स भी दिये गए हैं, जिसमें चार्जिग और डॉकिंग करने के लिए सर्फेसकनेक्टय डेटा, वीडियो और चार्जिग के लिए यूएसबी- सी 3.1, एक हेडफोन जैक और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विडियो कॉलिंग के लिए भी है बेहतर
जिन उपयोगकर्ताओं को वीडियो कॉल के माध्यम से कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है, उनके लिए सर्फेस गो में 5 मेगापिक्सल एचडी कैमरा और रीयर ऑटो फोकस 8.0.मेगापिक्सल एचडी कैमरा है. जिसके साथ-साथ दो माइक्रोफोन भी दिए गए हैं.कारोबार या विंडोज पर ज्यादा काम करने वाले लोग इसमे मौजूद विंडोज 10 प्रो के जरिए कई सारे बिजनेस सिक्योरिटी फीचर्स का प्रयेाग कर सकते हैं. ये आज के समय के खतरों से भी डिवाइस को बचाता है.
01:49 PM IST