WhatsApp Tips: गलती से डिलीट हुआ मैसेज ऐसे आ जाएगा वापस, फॉलो करें ये आसान तरीके
वॉट्सएप (WhatsApp) एक बेहद मशहूर मैसेजिंग एप्लीकेशन है. कई बार हम यहां चैट बॉक्स में मैसेज डिलीट करते समय 'डिलीट फॉर मी' पर गलती से क्लिक कर देते हैं. लेकिन अगर ये मैसेज आपके लिए बेहद जरूरी था तो आप इसे कुछ आसान तरीकों से वापस हासिल कर सकते हैं.
वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल दुनिया भर में सबसे ज्यादा किया जाता है. अपनों से जुड़े रहने का ये सबसे प्रचलित तरीका है. लेकिन ऐसे में अगर आप कभी गलती से मैसेज को 'डिलीट फॉर मी' डिलीट कर देते हैं, हो सकता है ये मैसेज आपके लिए बेहद जरूरी हो तो ऐसे में आप आसान ट्रिक से वापिस रिट्रीव किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं रिकवर
अगर कोई जरूरी मैसेज आपसे गलती से डिलीट होगया है तो आप उसे क्लाउड की मदद से रिकवर कर सकते हैं. वॉट्सएप (WhatsApp) आपकी सभी मैसेज और चैट का बैकअप रखता है. ये बैकअप क्लाउड में सेव हो जाता है. Default में ये समय रात के 2 से 4 बजे का तय रहता है. इस समय यूज कम होने के कारण से समय DEAFULT में रखा जाता है. ऐसे में अगर आप वॉट्सएप (WhatsApp) का एक्सेस खो देते हैं, तो आप क्लाउड में अपलोड इस बैकअप के जरिए सारा डेटा वापिस ला सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
ऐसे करें रिट्रीव
अगर आपके पास क्लाउड में ये बैकअप सेव नहीं है फिर भी आप दूसरी तरह से भी वॉट्सएप (WhatsApp) का बैकअप वापिस हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ANDROID फोन के फाइल मैनेजर में जाना होगा. यहां आपको एंड्रॉयड फोल्डर ढूंढना है. इसके अन्दर आपको वॉट्सएप नाम का फोल्डर दिखेगा. इसमें जाकर आप बैकअप फोल्डर का नाम ‘msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt12’ से बदलकर ‘msgstore.db.crypt12’ कर दें. इस तरह जिस दिन तक के मैसेज और चैट आपको चाहिए वो रीस्टोर हो जाएंगे. इस तरह आप दोनों ही तरीकों से अपने मैसेज वापिस हासिल कर सकते हैं.
05:37 PM IST