मोबाइल Recharge की दुकानें भी खोलने की इजाजत, होम मिनिस्ट्री ने दी छूट, देखें लिस्ट यहां
कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए Lockdown के मद्देनजर मोबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी की दुकानें समेत कुछ और सर्विस को सरकार ने शुरू करने का फैसला किया है.
शहरों में ब्रेड कारखानों के साथ ही आटा मिलें भी लॉकडाउन के दौरान काम शुरू कर सकती हैं. (Reuters)
शहरों में ब्रेड कारखानों के साथ ही आटा मिलें भी लॉकडाउन के दौरान काम शुरू कर सकती हैं. (Reuters)
कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए Lockdown के मद्देनजर मोबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी की दुकानें समेत कुछ और सर्विस को सरकार ने शुरू करने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा कि Senior Citizen की देखभाल करने वाले सहायकों के अलावा प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज (Prepaid mobile recharge) करने वालों की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवाएं देने की छूट दी जाती है.
शहरों में ब्रेड कारखानों के साथ ही आटा मिलें भी लॉकडाउन के दौरान काम शुरू कर सकती हैं. गृह मंत्रालय ने आदेश में कहा कि कुछ और प्रतिष्ठानों को छूट दी गई है.
मंत्रालय ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) की उनके घरों में देखभाल करने वाले सहायकों सहित Public utility वाली सेवाओं के लिए इजाजत दी जा रही है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शहरों में स्थित Food Processing इकाइयों को लॉकडाउन के दौरान काम करने की इजाजत मिलेगी. हालांकि, मंत्रालय ने साफ किया कि दफ्तरों, वर्कशॉप, कारखानों में Social distancing होनी चाहिए.
Zee Business Live TV
ये दुकानें खुलेंगी
Stationary
Mobile recharge
Electric item shop
Bread Factory
Rice mill
Milk processing unit
Flour mill
Pulse mill
गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को भेजे पत्र में कहा कि अब इन दुकानों को खोलने की इजाजत के साथ उन्हें काम करने की छूट दी जाए. बता दें कि इन सेवाओं का नाम न होने की वजह से कई राज्यों ने इस सेवाओं को खोलने की इजाजत नहीं दी थी.
01:58 PM IST