लॉकडाउन में फसल बेचने की नहीं होगी टेंशन, किसानों का साथी बना यह ऐप
अगर किसान इस भाड़े पर माल भेजने के लिए राजी हो जाता है तो ऐप पर ट्रांसपोर्टर की जानकारी दी जाएगी.
Kisan Rath ऐप पर किसानों को अपनी फसल और उसकी मात्रा की जानकारी देनी होती है.
Kisan Rath ऐप पर किसानों को अपनी फसल और उसकी मात्रा की जानकारी देनी होती है.
कोरोना से लड़ना हो या फिर कोई नई योजना शुरू करनी हो, मोदी सरकार इन कामों में तकनीक की मदद ले रही है. अब किसानों की ही बात करें तो लॉकडाउन (Lockdown) में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दिक्कत न हो, इसके लिए भी सरकार ने एक मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च किया है. खास बात ये है कि ये ऐप किसानों का सच्चा साथी बनकर उभर रहा है.
लॉकडाउन के दौरान किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 'किसान रथ' (Kisan Rath App) नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. कुछ ही दिनों में इस ऐप पर दो लाख से ज्यादा किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. 'किसान रथ' ऐप किसानों को उनकी उपज मंडी तक पहुंचाने में मदद कर रहा है.
किसानों की साथी
Kisan Rath ऐप पर किसान बड़ी संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इसे अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह ऐप 8 भाषाओं में है. इसमें आप अपनी पंसद की भाषा चुन सकते हैं. भाषा चुनने के बाद आपको किसान, ट्रेडर और ट्रांसपोर्टर के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.
किसानों को फार्मर ऑप्शन चुन कर उसमें लॉगइन करना होगा. लॉगइन करते समय किसान को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, तहसील, जिला और राज्य की जानकारी देगी होगी. ये सभी जानकारी भरने के बाद किसान का इसमें रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
क्या काम है ये ऐप
किसान रथ मोबाइल ऐप (Kisan Rath Mobile App) से किसान घर बैठे ही अपनी फसल मंडी तक ले जा सके हैं. इस ऐप से फसल को मंडी ले जाने के लिए ट्रक, खेती के कामों के लिए मशीनरी जैसे- ट्रेक्टर, थ्रेसर बुक करा सकते हैं.
किसान घर से ही मंडी में सीधे ट्रेडर्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट कर सकता है. इस ऐप से आप किसान उत्पादन संगठनों से भी जुड़ सकते हैं.
ऐसे काम करता है यह ऐप
Kisan Rath ऐप पर किसानों को अपनी फसल और उसकी मात्रा की जानकारी देनी होती है. जब किसान अपने माल और उसकी मात्रा की जानकारी दे देता है तो ऐप पर माल ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी और उसके किराये के बारे जानकारी दी जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर किसान इस भाड़े पर माल भेजने के लिए राजी हो जाता है तो ऐप पर ट्रांसपोर्टर की जानकारी दी जाएगी. अब किसान सीधे ट्रांसपोर्टर से बात कर सकता है. और अपनी फसल को मंडी तक पहुंचाने में ट्रक भाड़े पर अपनी बातचीत तय कर सकता है.
- 5 लाख से ज्यादा ट्रकों का रजिस्ट्रेशन
- 20,000 से ज्यादा ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी ऐप पर हैं.
- 1.5 लाख किसान और करीब 1 लाख ट्रेडर्स भी हैं रजिस्टर्ड.
- ऐप पर 2587 मंडी और किसान मार्केट उपलब्ध हैं.
04:58 PM IST