सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर एप्प को किया ब्लॉक, जम्मू-कश्मीर में आतंकी भेजते थे सीक्रेट मैसेज
Centre banned 14 mobile apps: केंद्र सरकार 14 मोबाइल मैसेंजर एप्प को ब्लॉक कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन मोबाइल मैसेंजर एप्प के जरिये जम्मू कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे.
(Representational Image)
(Representational Image)
Centre banned 14 mobile apps: केंद्र सरकार 14 मोबाइल मैसेंजर एप्प को ब्लॉक कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन मोबाइल मैसेंजर एप्प के जरिये जम्मू कश्मीर में आतंकी सीक्रेट मैसेज भेजते थे. सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनमें क्रीपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल है. केंद्र सरकार की ओर से यह कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने भारत की संप्रभुता और अखंडता, सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है. सरकार के मुताबिक, IT मंपलय को अलग-अलग सोर्सेस से कई शिकायतें मिली थीं. इसमें एंड्रायड और iOS प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स का डाटा चुराकर भारत से बाहर सर्वर को ट्रांसफर किए जाते थे.
Here's banned 14 apps
Crypviser
Enigma
Safeswiss
Wickrme
Mediafire
Briar
BChat
Nandbox
Conion
IMO
Element
Second line
Zangi
Threema
पहले भी हुआ एक्शन
TRENDING NOW
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सरकार ने इस तरह की कार्रवाई की है. इससे पहले, सरकार ने कई चीनी ऐप्प पर सुरक्षा कारणों से बैन लगाया. अब तक सरकार की ओर से 250 से ज्यादा चाइनीज ऐप बैन किए जा चुके हैं. इन प्रतिबंधित ऐप की लस्ट में TikTok, PUBG Mobile और UC Browsers शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:13 AM IST