JioSaavn म्यूजिक ऐप हुआ लॉन्च, Jio यूजर्स को मिलेगी 90 दिनों की फ्री प्रीमियम सर्विस
RIL (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की सब्सिडियरी सावन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज JioSaavn ऐप लॉन्च कर दिया है.
Jio यूजर्स को मिलेगी JioSaavn ऐप की 90 दिनों की फ्री प्रीमियम सर्विस
Jio यूजर्स को मिलेगी JioSaavn ऐप की 90 दिनों की फ्री प्रीमियम सर्विस
RIL (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) की सब्सिडियरी सावन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज JioSaavn ऐप लॉन्च कर दिया है. JioSaavn ऐप Jio Music और Saavn ऐप का इंटीग्रेटेड वर्जन है. इसे किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यूजर्स इसका आनंद www.jio.com/jiosaavn पर भी उठा सकते हैं. JioSaavn ऐप का प्रो वर्जन रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए 90 दिनों के लिए फ्री होगा.
JioSaavn के हैं दो वर्जन
JioSaavn ऐप की सर्विस भारत में सभी यूजर्स के लिए Freemium मॉडल के तहत उपलब्ध होगी जहां यूजर्स को विज्ञापन के साथ इसकी सर्विस मिती रहेगी. इसके प्रीमियम प्रो वर्जन के लिए ग्राहकों को पैसे देने होंगे. हालांकि, जियो के ग्राहकों को स्ट्रीमिंग सर्विस के प्रीमियम प्रोडक्ट JioSaavn Pro की 90 दिन की सर्विस फ्री मिलेगी.
RIL ने मार्च में खरीदा था Saavn
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने मार्च 2018 में Saavn को खरीदा था. दोनों ऐप का वैल्युएशन उस समय करीब 7,000 करोड़ रुपये आंका गया था. जियो के भारत में करीब 25.2 करोड़ ग्राहक हैं. नए ऐप में ग्राहकों को इंटरेक्टिव लिरिक्स फीचर मिलेगा. इसके अलावा उनकी भाषा में डिस्प्ले होगा. साथ ही इस नए ऐप पर कंसर्ट्स और लाइव इवेंट भी देखे जा सकेंगे. अगले कुछ महीनों में इस ऐप में एक्सक्लूसिव वीडियो भी जोड़े जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JioSaavn ऐप के लॉन्च के अवसर पर रिलायंस जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि JioSaavn भारत की स्ट्रीमिंग म्यूजिक इंडस्ट्री में एक मील का पत्थर है क्योंकि देश में टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास हो रहा है, लोग डिजिटल सेवाओं को उतनी ही तेजी से अपना भी रहे हैं और डिजिटल म्यूजिक इंडस्ट्री भी वैश्विक स्तर का है. जियो के एडवांस्ड सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर और इस ऐप के ग्राहकों की संख्या को देखते हुए, निश्चित रूप से JioSaavn भारत का सबसे बड़ा म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा.
06:54 PM IST