iQoo के इस 5G स्मार्टफोन की कीमतों में हुई कटौती, जानिए कितना सस्ता मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला फोन
iQoo 9 SE Price cut: वीवो के सब ब्रांड iQoo ने अपने 5G स्मार्टफोन iQoo 9 SE की कीमतों में कटौती की है. ये फोन साल 2022 फरवरी में लॉन्च हुआ था. जानिए अब कितनी है इस फोन की कीमत.
iQoo 9 SE Price Cut: वीवो यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी के सब-ब्रांड iQoo ने अपने 5G स्मार्टफोन iQoo 9 SE की कीमतों में कटौती की है. ये स्मार्टफोन फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था. इसके 8 GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 33,990 रुपए थी. एक साल बाद इसकी कीमत तीन हजार रुपए तक घटा दी गई है. आपको बता दें कि इसी साल iQoo ने अपने Z सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया था.
इस वेरिएंट में की गई कटौती (iQoo 9 SE Price cut)
iQoo 9 SE के 8 GB +128GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. तीन हजार रुपए कम होने के बाद अब फोन के इस वेरिएंट को 30,990 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस फोन के 8GB+128GB और 12GB+256GB रैम वाले दो वेरिएंट आते हैं. ये फोन स्पेस फ्यूजन और सनसेट सिएरा कलर में उपलब्ध है. ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ये फोन नई कीमतों पर उपलब्ध है. एक्सचेंज के बाद फोन पर 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
iQoo 9 SE के फीचर्स (iQ009 Features)
iQoo 9 SE में 6.62 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1089*2400 पिक्सल है. स्मार्टफोन में 2 मेगा पिक्सल मोनोक्रोम लेंस के साथ 48 मेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा है. कैमरे के पीछे तरफ तीन कैमरा सेटअप है. कैमरा में 13 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है. इसके डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फोन में iQoo 9 SE एंड्रॉइड 12 ओपरेटिंग सिस्टम है. ये कंपनी के अपने ओपरेटिंग सिस्टम FunTouch OS 12 पर चलता है. फोन की 4,500 mAh बैटरी है. ये फोन 66 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आता है. सिक्युरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं.
05:37 PM IST