पावरफुल चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा iQOO 12, मिलेगा फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 3- जानिए सबकुछ
iQOO 12 launch In India Soon: iQOO इंडियन मार्केट में जल्द ही iQOO 12 फोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. वहीं ये इंडिया का पहला फोन होगा, जिसमें फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gem 3 चिपसेट हो सकता है. जानिए सबकुछ.
iQOO 12 launch In India Soon: iQOO अपना अपकमिंग और पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका नाम iQOO 12 है. लीक्स के मुताबिक, ये इंडिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें अपकमिंग फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gem 3 चिपसेट हो सकता है. बता दें, ये चिपसेट Qualcomm का अपकमिंग चिप है, जिसे अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा. फीचर्स के साथ-साथ स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी लीक हुई है. आइए जानते हैं किन खास फीचर्स से लैस हो सकता है iQOO का ये नया स्मार्टफोन.
iQOO 12 भारतीय लॉन्च
लीक्स के मुताबिक, iQOO के 12 स्मार्टफोन को नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि Qualcomm अपने नए और फ्लैगशिप चिपसेट को 24 या 26 अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है. ऐसे में इस प्रोसेसर के साथ iQOO 12 इंडिया में एंट्री ले सकेगा. यानी नवंबर या दिसंबर. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है.
इन दमदार फीचर्स से लैस होगा iQOO 12 स्मार्टफोन
iQOO का ये अपकमिंग फोन Qualcomm Snapdraon 8 Gen 3 से लैस हो सकता है. फोन में 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिलने की संभावना है. यानी की इस फोन को कंपनी तीन स्टोरेज वेरिएंट 256GB, 512GB और 1TB के साथ लॉन्च कर सकती है.
TRENDING NOW
इसके अलावा ये स्मार्टफोन Funtouch OS 13 या ओरिजिन OS 4.0 पर रन करेगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh मिल सकती है, जिसमें 100W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
iQOO 12 के कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. फोन में VIVO V3 चिप मिलने की उम्मीद है. वहीं इसमें 2K E7 AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:21 PM IST