iPhone XR का इंतजार खत्म, यहां से प्री-ऑर्डर कर खरीद सकेंगे यह स्मार्टफोन, जानें कब से होगी बिक्री
इसे आईपी67 रेटिंग मिली है, जिससे यह बारिश और पानी के छीटों को आसानी से झेल सकता है और खराब नहीं होता है.
देश के सबसे बड़े दूरसंचार प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि iPhone XR वोडाफोन डॉट इन और आइडिया सेलुलर डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईफोन एक्सआर में नवीनतम प्रौद्योगिकियों का समावेश है. इसमें ऑल-स्क्रीन ग्लास और एल्युमीनियम डिजाइन है, जिसमें 6.1 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जो किसी स्मार्टफोन में लगाया गया सबसे एडवांस डिस्प्ले है. यह वाइड कलर सपोर्ट और प्राकृतिक व्यूइंग के लिए ट्र टोन प्रौद्योगिकी से लैस है.
क्या है iPhone XR में खास
कंपनी ने कहा कि आईफोन एक्सआर में सबसे शक्तिशाली चिप ए12 बायोनिक लगा है. इसमें अगली पीढ़ी की न्यूरल इंजन जिसे फोटोग्राफी से लेकर ऑगमेटेंड रियलिटी में एडवांस मशीन लर्निग के लिए बनाया गया है. इसमें टड्रेप्थ कैमरा प्रणाली, बेहद तेज फेस आईडी और उन्नत कैमरा सिस्टम दिया गया है. यह फोन छह रंगों - व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, येलो, कोरल और रेड- में उपलब्ध हैं. इसे आईपी67 रेटिंग मिली है, जिससे यह बारिश और पानी के छीटों को आसानी से झेल सकता है और खराब नहीं होता है. iPhone XR तीन वेरिएंट 64GB, 128GB और 256GB में आएगा. इसकी कीमत 76,900 रुपये से शूरू है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक साल तक रेंटल पर 20 फीसदी की छूट
बयान में कहा गया कि वोडाफोन और आइडिया पोस्ट पेड ग्राहकों को आईफोन एक्सआर खरीदने पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ईएमआई विकल्प और एक साल तक रेंटल पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. इसी प्रकार से नवीनतम पेश किए गए आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स पर भी छूट दी जाएगी.
(इनपुट एजेंसी से)
09:21 AM IST