ये हैं iphone और android की खूबियां, अपनी जरूरत के अनुसार ही खरीदिए कोई फोन
बात स्मार्टफोन खरीदने की हो तो iphone और android phone के बीच फैसला कर पाना मुश्किल होता है. एक ओर जहां iphone स्टेटस सिंबल है, वहीं दूसरी ओर कई लोग android phone को यूजर फ्रैंडली मानते हैं.
आईफोन और एंड्रायड दोनों फोन बेहद लोकप्रिय हैं (फोटो- pixabay).
आईफोन और एंड्रायड दोनों फोन बेहद लोकप्रिय हैं (फोटो- pixabay).
बात स्मार्टफोन खरीदने की हो तो iphone और android phone के बीच फैसला कर पाना मुश्किल होता है. एक ओर जहां iphone स्टेटस सिंबल है, वहीं दूसरी ओर कई लोग android phone को यूजर फ्रैंडली मानते हैं. दोनों ही मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई खासियत हैं. कुछ खूबियां एक में हैं, जो दूसरे में नहीं. इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में किसी एक को चुन सकते हैं. आइए दोनों स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबियों के बारे में जानें-
android की खूबियां
1. iphone की कीमतें बहुत अधिक है जबकि android स्मार्टफोन बहुत सस्ते होते हैं. android में प्राइज रेंज भी बहुत अधिक है, यानी आप सस्ते से सस्ता फोन भी खरीद सकते हैं और महंगे से महंगा भी.
2. android को आसानी से कस्टोमाइज किया जा सकता है. यानी हम उसका लुक बदल सकते हैं, थीम बदल सकते हैं, वॉलपेपर बदल सकते हैं, आइकन्स को जहां चाहें रख सकते हैं, लॉक स्क्रीन बदल सकते हैं.
3. android में मल्टी विंडो का ऑप्शन मिलता है. यानी एक साथ दो ऐप पर काम किया जा सकता है. iphone में ऐसा नहीं किया जा सकता.
4. बाजार में android फोन के कई डिजाइन हैं, जबकि iphone खरीदते समय आपके पास डिजाइन की च्वाइस बहुत कम होंगी.
iphone की खूबियां
1. iphone को बनाने वाली कंपनी Apple अपना हार्डवेयर भी खुद ही डिजाइन करती है. इसलिए फोन का सॉफ्टवेयर आसानी से उसके हार्डवेयर के साथ तालमेल बैठा लेता है.
2. iphone के App Store में गूगल Play store के मुकाबले कम ऐप मिलेंगे, लेकिन उन एप्लिकेशन की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है.
3. android के मुकाबले iphone के मॉडल्स के अपडेट जल्दी आते हैं. इससे उसमें नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं. दूसरी बात ये कि iphone के फोन चाहें नए हो या पुराने, सभी में एक साथ अपडेट आते हैं.
4. सिक्योरिटी - साइबर एक्सपर्ट डेटा सिक्योरिटी के मामले में iphone ज्यादा बेहतर मानते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस तुलना के आधार पर आप फैसला कर सकते हैं कि आपको कौन सा फोन लेना है. जाहिर तौर पर आपकी जररूतों के आधार पर ही तय होगा कि iphone और android में कौन बेहतर है.
08:49 PM IST