iPhone SE Price Hiked: Apple ने बढ़ा दी अपने सस्ते iPhone मॉडल की कीमत, तीनों वेरिएंट में इतना बढ़ा प्राइस
Apple iPhone SE के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत बढ़ गई है. Apple India की वेबसाइट पर अब इसकी कीमत 49,900 रुपये से शुरू हो रही है. लॉन्चिंग के वक्त इसका स्टार्टिंग प्राइस 43,900 रुपये था.
Apple ने भारत में अपने सबसे अफोर्डेबल जेनरेशन के आईफोन की कीमत बढ़ा दी है. थर्ड जेनरेशन के आईफोन आज से महंगे हो गए हैं. Apple iPhone SE के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत बढ़ गई है. Apple India की वेबसाइट पर अब इसकी कीमत 49,900 रुपये से शुरू हो रही है. इस साल मार्च में लॉन्चिंग के वक्त इसका स्टार्टिंग प्राइस 43,900 रुपये था. इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट्स हैं- 64GB, 128GB और 256GB. सबके दामों में बढ़ोतरी हुई है. 64GB का वेरिएंट की कीमत ही 49,900 रुपये है, वहीं 128GB अब 54,900 रुपये में अवेलेबल है, पहले इसकी कीमत 48,900 रुपये थी. 256GB वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये हो गई है. पहले यह इंडिया में 58,900 रुपये में अवेलेबल था. कुल मिलाकर, तीनों वेरिएंट पर 6,000-6,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
अभी सस्ते में खरीदने का मौका
अगर आप यह फोन खरीदने की प्लानिंग में है, तो बढ़ी हुई कीमतों के बीच आप डिस्काउंट पर यह स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. Amazon और Flipkart पर थोड़े डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है. एमेजॉन पर 64GB मॉडल 47,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं 128GB मॉडल 48,900 रुपये में मिल रहा है. Flipkart पर भी इसके कई वेरिएंट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं.
iPhone SE Features and Specification
अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इस आईफोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है. इसमें A15 बायोनिक चिपसेट है, जो iPhone 13 में भी है. यह iOS 15 पर रन करता है, लेकिन इसे iOS 16 पर भी अपडेट कर सकते हैं. इसमें आगे पीछे दोनों में टफ ग्लास की डिजाइनिंग है. वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है.
TRENDING NOW
f/1.8 अपर्चर के साथ यह स्मार्टफोन बैक में 12MP वाइड एंगल कैमरा सेंसर के साथ आता है. फ्रंट में f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 7MP कैमरा है. इसमें टचआईडी है. यह 5G इनेबल्ड है. iPhone SE तीन कलर वेरिएंट- मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रॉडक्ट रेड में अवेलबल है.
01:52 PM IST