iPhone 13 से कितना अलग होगा आईफोन 14, जानिए डिजाइन, फीचर्स, कलर से लेकर सबकुछ
iPhone 13 Vs iPhone 14: आईफोन 13 की डिमांड मार्केट में अभी भी बरकरार है. लेकिन कंपनी अपनी नई और मोस्ट अवेटेज आईफोन 14 सीरीज सितंबर को पेश करने वाली है.
iPhone 13 Vs iPhone 14: आईफोन का बाजार बहुत बड़ा है. जैसे ही कोई स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करता है, उसकी डिमांड उतनी तेजी के साथ होती है. बीते साल लॉन्च हुए आईफोन 13 की डिमांड मार्केट में अभी भी बरकरार है. लेकिन कंपनी अपनी नई और मोस्ट अवेटेज आईफोन 14 सीरीज सितंबर को पेश करने वाली है. इस सीरीज के स्मार्टफोन को ग्लोबली 7 सितंबर को पेश किया जाएगा. लेकिन अपकमिंग आईफोन में क्या होने वाला है खास. आईए जानते हैं ये iPhone 14- iPhone 13 से कितना अलग है.
बता दें, एप्पल ने साल 2021 में आईफोन 12 का सक्सेसर आईफोन 13 लॉन्च किया था. कंपनी ने 13 सीरीज में रियर कैमरा, लॉन्गर बैटरी लाइफ, A15 Bionic Chip को अपग्रेड किया था. प्रो मॉडल्स में से ये डिवाइस काफी सस्ती है, लेकिन iPhone SE से ज्यादा इसमें शानदार फीचर्स दिए गए है. एप्पल अपने आईफोन 14 के नए मॉडल्स में कई पॉपुलर ऑप्शंस शामिल कर सकता है.
iPhone 13 और iPhone 14 में से कौन-सा है बेहतर?
iPhone 13 और iPhone 14 में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, तो क्या आप आईफोन 13 को खरीद आप पैसा बता पाएंगे? Macrumors कि रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट की सलाह से आप ये फैसला ले पाएंगे कि आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन कितना बेहतर है.
इस फीचर्स में हो सकता है बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 13 और iPhone 14 में कई सारे फीचर्स और आ सकते हैं. कंपनी डिस्प्ले के साइज, 5G कनेक्टिविटी और वाइड कैमरा के स्पेसिफिकेशंस में बदलाव कर सकता ह. बाकि के फीचर्स पर फिलहाल कंपनी कोई बदलाव लेकर नहीं आएगी.
iPhone 13 और iPhone 14 में समानता
- HDR के साथ OLED Super Retina XDR डिस्प्ले, ट्रू टोन, P3 वाइड कलर, हैपटिक टच और 800 nits मैक्स ब्राइटनेस
- फेस आईडी
- 6GHz 5G कनेक्टिविटी
- A15 Bionic chip
- डुअल सिम (nano-SIM and eSIM) और डुअल ई-सिम सपोर्ट
- ƒ/1.6 वाइड रियर कैमरा
Photography features- नाइट मोड, डीप फ्यूज़न, स्लो सिंक के साथ ट्रू टोन फ्लैश, पोट्रेट मोड, स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल
Videography features- 60fps के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 60fps के साथ 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, Dolby Vision पर HDR video recording, ऑडियो ज़ूम, स्लो-मो वीडियो up to 240fps at 1080p, नाइट मोड टाइम-लैप्स
- Cinematic mode- shallow depth field की वीडियो रिकॉर्डिंग (1080p at 30 fps)
- सिरेमिक शील्ड फ्रंट
- IP68 रेटिड स्प्लैश, वॉटर और डस्ट रेसिसटेंस
- एरोस्पेस-ग्रेड एलुमिनियम
- MagSafe और Qi वायरलैस चार्जिंग
- लाइटनिंग कनेक्टर
- Starlight, Midnight, Blue, और PRODUCT(RED) कलर ऑप्शंस
iPhone 14 में आईफोन 13 से ज्यादा अपग्रेडेड फीचर्स आने की उम्मीद जताई जा रही है. हो सकता है नए आईफोन में मेमोरी और कैमरा फीचर्स पर काम किया जाए.
iPhone 13 और iPhone 14 में अंतर
- 5.4-inch, 6.1-inch डिस्प्ले साइज
- A15 Bionic chip, four-core GPU
- 4GB of LPDDR 4X मेमोरी
- 12MP ƒ/2.4 अल्ट्रा वाइड कैमरा
- 12MP ƒ/2.2 फिक्स्ड फोकस के साथ वाइड फ्रंट- फेसिंग कैमरा
- Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी
- Starlight, Midnight, Blue, Pink, Green और RED
iPhone 14
- 6.1-inch, 6.7-inch डिस्प्ले साइज
- A15 Bionic chip, कम परफॉर्मेंस सुधार के साथ five-core GPU
- 6GB of LPDDR 4X मेमोरी
- 12MP ƒ/1.8 अल्ट्रा वाइड कैमरा
- 12MP ƒ/1.9 फिक्स्ड फोकस के साथ वाइड फ्रंट- फेसिंग कैमरा
- Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी
- 5G chip के साथ प्रो-लॉन्ग बैटरी लाइफ
- Starlight, Midnight, Blue, Purple और RED
Satellite आधारित इमरजेंसी फीचर्स- इसमें यूजर्स को इमरजेंसी में मैसेज भेजने के लिए इजाजत मिलेगी और इमरजेंसी में रिपोर्ट करने का मौका मिलेगा.
04:22 PM IST