Instagram Amber Alerts: लापता बच्चों को ढूंढ निकालेग इंस्टाग्राम का ये नया फीचर- जानिए कैसे करेगा काम
Instagram Amber Alerts: नए कानून के तहत सरकार का मकसद है कि वो टेक्स्ट मैसेज, टीवी और रेडियो स्टेशनों के जरिए लोगों के बीच लापता बच्चों की मीसिंग रिपोर्ट और डिटेल्स पहुंचा पाए.
Instagram Amber Alerts: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार कंपनी बड़े ही काम का फीचर लेकर आई है. नए फीचर का नाम AMBER Alerts है. अब इसकी मदद से खोए हुए बच्चों को ढूंढने में मदद मिलेगी. AMBER की फुल फॉर्म है ‘America’s Missing: Broadcast Emergency Response’ है. बता दें, अमेरिका की सरकार लापता बच्चों का पता लगाने के लिए एक नया कानून लागू कर रही है और उसी नियम की मदद इंस्टग्राम कर रहा है. AMBER Alerts भी अमेरिका के इसी कानून के अंतर्गत आता है. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे करेगा आपकी मदद.
नया फीचर कैसे करेगा काम
इसके नए कानून के तहत सरकार का मकसद है कि वो टेक्स्ट मैसेज, टीवी और रेडियो स्टेशनों के जरिए लोगों के बीच लापता बच्चों की मीसिंग रिपोर्ट और डिटेल्स पहुंचा पाए. इंस्टाग्राम भी सरकार के इस काम में अपने प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लापता बच्चों की डिटेल्स पहुंचाने में मदद कर रहा है. इस फीचर का फायदा ये भी है कि अगर कोई भी उस लापता बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर सर्च करेगा तो वो भी गूगल पर दिखने लगेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंस्टाग्राम ने लापता हुए बच्चों के लिए इस खास फीचर की शुरुआत फिलहाल तो अमेरिका में की है लेकिन जल्द ही इसे भारत और दुनिया के बाकी देशों में भी शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि एम्बर अलर्ट जारी करना है या नहीं, इसका फैसला लापता बच्चे के बारे में जांच कर रही पुलिस लेती है.
इस अलर्ट में आमतौर पर खो चुके बच्चे का नाम , डिटेल, संदिग्ध अपहरणकर्ता की डिटेल और अगर उसकी कोई गाड़ी है तो उसका नेम प्लेट नंबर जैसी कुछ जरूरी जानकारियां होती है. इस सिस्टम का नाम एम्बर रेने हैगरमैन के नाम पर रखा गया था। एम्बर रेने एक 9 साल की बच्ची थी, जिसका अर्लिंग्टन में 1966 में अपहरण करने के बाद मर्डर कर दिया गया था.
पहले भी कई बच्चों को ढूंढा गया
2015 में Facebook पर एम्बर अलर्ट लॉन्च किया गया था, और Meta का दावा है कि प्लेटफॉर्म पर इन अलर्ट को देखने वाले लोगों द्वारा सुझावों के बाद कई बच्चों को बचाया गया है. इंस्टाग्राम पर एम्बर अलर्ट को लॉन्च करने के मौके पर इंस्टाग्राम ने कहा कि खो चुके बच्चों को ढूंढने का यह सिस्टम दुनिया भर में कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों और बाल संरक्षण संगठनों के सहयोग से डेवलप किया गया था.
इनमें अमेरिका में नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (NCMEC), इंटरनेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन, यूके में नेशनल क्राइम एजेंसी, मैक्सिको में अटॉर्नी जनरल का कार्यालय, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस समेत और भी बहुत कुछ शामिल हैं.
03:58 PM IST