Infinix Smart 6 Plus Review: बजट में फिट, बैटरी सुपरहिट- ये जिद्द है बड़ी
Infinix Smart 6 Plus Review: ये स्मार्टफोन हैंडी होने के साथ जबरदस्त फीचर्स से भी लैस है. इसका बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस इसे और शानदार बनाता है. जानिए क्या है इस सस्ते फोन में खास.
Infinix Smart 6 Plus Review: अगर आप एक बजट फ्रैंडली, पॉवरफुल बैटरी बैकअप और गेमिंग फोन खरीदना चाहते हैं, तो आप सही जगह हैं. हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस लेकर आए हैं, जो पूरी तरह से मेड इन इंडिया है. इस डिवाइस का नाम है इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस (Infinix Smart 6 Plus). लुक एंड फील में फोन स्टाइलिश होने के साथ-साथ वजन में हल्का भी है. इसकी डिस्प्ले की बात करें, तो वो 6.82 HD+ दे रखी है, जो की काफी बड़ी है. इसकी डिस्प्ले को लेकर इंफिनिक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी #Zidhaibadi का हैशटैग चलाया है.
इसमें 64GB होने के बाद भी आपको 6GB* RAM बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है. इस फोन का Mirror Back Design इसके डिजाइन को और शानदार बनाता है. इस रिव्यू में हम जानने की कोशिश करेंगे कि Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले कैसी है? साथ ही फोन डिजाइन के मामले कैसा रहा है? फोन प्रोसेसर और बैटरी कैसा है? आइए जानते हैं सबकुछ.
Infinix Smart 6 Plus: कब हुआ लॉन्च और कब शुरू होगी पहली सेल
इंफिनिक्स ने बीते शुक्रवार यानी 29 जुलाई को भारतीय बाजार में अपना बजट और पॉवरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है. इसकी कीमत कंपनी ने 7,999 रुपए रखी है. ये फोन Miracle Black, Tranquil Sea Blue, Crystal Violet कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसकी पहली सेल 3 अगस्त से शुरू हो रही है. इंट्रस्टेड यूजर्स इसे ऑनलाइन और रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Infinix Smart 6 Plus: डिस्प्ले
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस स्मार्टफोन में एक 6.82 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1600 x 720 Pixels है. फोन के फ्रंट में 'waterdrop' notch कैमरा दिया गया है. फोन को बेलेललेस डिजाइन में पेश किया गया है. फोन HD+ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन का एस्पेक्ट रेटियो 20.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 263 ppi है. इसमें Capacitive Touchscreen और Multi-touch दिया हुआ है.
इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस फोन में 500 nits का पीक ब्राइटनेस होने के बावजूद फोन की बैटरी लाइफ लंबे वक्त तक साथ देती है. फोन HD+ LCD IPS सपोर्ट के साथ आता है. बता दें इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में अपने सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले आगे चल रहा है.
Infinix Smart 6 Plus: डिजाइन
इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस (Infinix Smart 6 Plus) के अगर डिजाइन की बात की जाए, तो ये काफी शानदार है. फोन के रियर को काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है. (Smartphones Under 8,000) अगर इसके बैक लुक की बात करें, तो इस फोन को खास बनाता है Mirror Back Design, जिसमें आप अपने चेहरे को साफ देख सकते हैं. इसका मतलब बार-बार Mirror देखने के लिए आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा, फोन का बैक साइड ही आपको रियल इमेज देता है.
फोन का फ्रंट और रियर पूरी तरह से फ्लैट दिया गया है. साथ ही एज भी न के समान है. लेकिन फोन के कॉर्नर्स को राउंड शेप दिया गया है. फोन में फ्लेट रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 2 बड़े और बटन स्टाइल में कैमरा दिए गए हैं, जबकि एक छोटा लेंस कटआउट मिलता है. इसके अलावा 2 LED Flash सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी ने फोन के रियर में Infinix की ब्रांडिंग दी है. फोन के बॉटम में USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही 3.5mm का ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल सपोर्ट दिया गया है. फोन के लेफ्ट साइड सिम ट्रे दी गई है, वहीं राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है. फोन के बैक साइट सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फ्रंट में WaterDrop Notch कैमरा और ऊपर स्पीकर्स दिए गए हैं. फोन के डिजाइन की बात करें, तो इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस बेहतरीन लुक वाला स्मार्टफोन है. कंपनी ने डिजाइन के मामले में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है.
Infinix Smart 6 Plus: इनहैंड फील
इस फोन का इनहैंड फील काफी शानदार है. फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर अनलॉक और फेस अनलॉक काफी फास्ट काम करता है. फोन प्लास्टिक बिल्ड है. लेकिन फोन को होल्ड करने पर फिंगरप्रिंट के निशान काफी ज्यादा आते हैं. क्योंकि इसका रियर Mirror लुक के साथ आता है. वहीं प्लास्टिक बिल्ड क्वलिटी की वजह से फोन का वजन भी काफी हल्का है, जो कि 202 ग्राम है. फोन का डायमेंशन 172.6 mm x 77.7 mm x 8.7 mm है.
Infinix Smart 6 Plus: प्रोसेसर
इंफिनिक्स Quad core, 2 GHz, Cortex A53 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G25 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है. अगर फोन को आप रोजाना इस्तेमाल करेंगे, तो ये लैग या फिर हीट नहीं होता. फोन में 6GB RAM एक्सपैंडेबल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
गेमिंग के मामले में इस फोन में Call of Duty जैसे गेम को 30 मिनट खेलने के दौरान फ्रेम ड्रॉप या फिर लैग का इश्यू देखने को नहीं मिलता, साथ ही हीटिंग की समस्या भी नहीं आई. (Gaming Smartphones) ये Android v12 पर आधारित है. इसमें आपको 2 सिम के ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इसमें 4G (supports Indian bands), 3G और 2G की कनेक्टिविटी आपको मिलेगी.
Infinix Smart 6 Plus: कैमरा
इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस में डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Made in India Smartphones) इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का AI Dual रियर कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में डुअल फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है. इसमें Digital Zoom, Auto Flash जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. इसका कैमरा 3264 x 2448 पिक्सल्स का इमेज रेजोल्यूशन देता है. फोटोग्रॉफी की यहां पर अगर हम बात करें, तो फोन में प्राइमरी कैमरे से शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं. साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है.
Infinix Smart 6 Plus: बैटरी
इंफिनिक्स स्मार्ट 6 प्लस में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. (Budget Smartphone) सिंगल चार्ज में आप इस फोन को पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि फोन की बैटरी आपके फोन यूजर पर निर्भर करती है. यानी की आगर आप ज्यादा गेमिंग करते हैं या फिर Binge Watching करते हैं, तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
Infinix Smart 6 Plus: वर्डिक्ट
इंफिनिक्स का ये स्मार्टफोन काफी फास्ट है. इसमें आपको वेब ब्राउजिंग, वीडियो वॉच और गेमिंग में फास्ट एक्सपीरिएंस मिलता है. फोन में लंबी बैटरी लाइफ से आपको काफी राहत मिलेगी. इसे खास बनाता है इसका Mirror लुक, लेकिन वहां फिंगरप्रिंट के निशान ज्यादा आ सकते हैं. साथ ही कंपनी ने फोन को डेली यूज के लिए बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. अगर आप फास्ट गेमिंग स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये फोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.
09:37 AM IST