पहले टेस्ट ट्यूब बेबी से लेकर पहली सैटेलाइट TV तक, आजादी के बाद भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में हुए ये बड़े इंवेंशन
Independence Day 2023: जानिए 15 अगस्त, 1947 के बाद से हुए भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़े इंवेंशन. इसमें पहले टेस्ट ट्यूब बेबी से लेकर पहली सैटेलाइट टीवी लॉन्च से लेकर कई बड़े Investions शामिल हैं.
Independence Day 2023: आजादी के 76 साल हो गए हैं. इन सालों में कई बदलाव हुए, जिनमें से एक बड़ा बदलाव टेक्नोलॉजी सेक्टर में देखने को मिला. जानिए 15 अगस्त, 1947 के बाद से हुए भारतीय टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़े इंवेंशन. इसमें पहले टेस्ट ट्यूब बेबी से लेकर पहली सैटेलाइट टीवी लॉन्च से लेकर कई बड़े Investions शामिल हैं.
1975 - देश की पहली सैटेलाइट थी आर्यभट्ट
आर्यभट्ट...ये देश की पहली सैटेलाइट थी. इसे 19 अप्रैल 1975 को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया. 360KG की इस सैटलाइट की लाइफ करीब 17 साल थी. वहीं लागत 3 करोड़ से भी ज्यादा.
1975 - देश की पहली सैटेलाइट टीवी है साइट
1975 में पहली बार 1 अगस्त को सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट (साइट) का इस्तेमाल हुआ. साइट देश में टेलीविजन के क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा हथियार बनी. पहली बार देश के इन 6 राज्यों (राजस्थान, बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक) के कुल 2,400 गांवों में लगभग 400 कम्यूनिटी टीवी सेट लगाए गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां देखें वीडियो
1978 में हुआ था पहला टेस्ट ट्यूब बेबी
साल 1978 में देश में पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए किसी बच्चे का जन्म हुआ. दुनिया के दूसरे और भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी ने कोलकाता में 3 अक्तूबर 1978 को जन्म लिया था.
1991 में बना था पहला मेड इन इंडिया सुपर कंप्यूटर
देश का पहला सुपर कम्प्यूटर 'PARAM 8000' था. करीब 30 करोड़ की लागत से ये पहला स्वदेसी सुपर कंप्यूटर तैयार हुआ था.
1995 में आया देश का पहला मोबाइल फोन
31 जुलाई 1995 में देश को पहला मोबाइल फोन मिला. इससे पहला कॉल उस समय 16 रुपए प्रति मिनट की दर से किया गया था.
2009 में शुरू हुई UIDAI सर्विस
28 जनवरी, 2009 को Planning Commission ने यूनीक नंबर वाले Identity card को बनाने के लिए UIDAI के गठन का नोटिफिकेशन जारी किया. नतीजा - सितंबर 2011 तक देश में 10 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बना.
साल 2016 में PM Modi ने लॉन्च किया था UPI/BHIM
UPI देश का पहला Real-Time Digital Payment System है. इसे BHIM यानी Bharat Interface for Money के नाम से PM Modi ने लॉन्च किया था. UPI के आने के बाद ऑनलाइन पेमेंट काफी एडवांस हुआ.
1 अक्टूबर, 2022 में हुई 5G सर्विस की शुरुआत
देश में 1 अक्टूबर 2022 में 5G सर्विस की शुरुआती हुई. टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिला.
2023 में लॉन्च हुआ संचार साथी पोर्टल
फोन चोरी या खोने पर 2023 में लॉन्च हुआ संचार साथी पोर्टल बड़े काम का है. 16 मई 2023 को लॉन्च हुए इस पोर्टल के जरिए आप अपने खोए हुए मोबाइल नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही पोर्टल पर आप खोए हुए मोबाइल को आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
आजाद भारत की तस्वीर technology ने कुछ इस तरह बदली. जिसका इस्तेमाल हम और आप आज आसानी से करते हैं…technology जिंदगी को यूं ही आसान बनाती रहे.
11:12 PM IST