चुटकियों में घर बैठे बन जाएगा पासपोर्ट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
डिजिटल होते भारत में अब पासपोर्ट बनवाना भी बहुत आसान हो गया है. पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. और ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लाई करना बेहद ही आसान है.
आप पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाकर अपने पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
आप पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाकर अपने पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
अगली गर्मी की छुट्टियों में अगर आप किसी फॉरेन ट्रिप यानी विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. और फॉरेन ट्रिप की पहली तैयारी है पासपोर्ट होना. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो तुरंत इसके लिए एप्लाई कर दें.
डिजिटल होते भारत में अब पासपोर्ट बनवाना भी बहुत आसान हो गया है. पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. और ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लाई करना बेहद ही आसान है. अब पहले जैसा सिस्टम नहीं रहा है कि पासपोर्ट के लिए किसी जानकार से लंबा-चौड़ा फार्म भरवाओ और फिर उसमें तमाम कागजात लगाकर उसे घंटों लाइन में लगकर जमा करो.
आप पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाकर अपने पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यहां हम बता रहे हैं कि पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किस तरह से किया जाता है.
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) की वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आपको लॉगइन का कॉलम दिखाई देगा.
- इस कॉलम के ठीक नीचे रजिस्टर न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें.
- रजिस्टर न्यू यूजर पर क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा.
- यहां सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करके अपना सेंटर चुन लें.
- यहां आपके सामने देश के विभिन्न 36 शहरों के पासपोर्ट सेवा केंद्रों के नाम दिखाई देंगे.
- जिस शहर में आप रहते हैं, उस शहर के नाम पर क्लिक कर उसे सलेक्ट कर लें.
- इसके बाद नाम, सरनेम (उपनाम), जन्मतिथि, ई-मेल का कॉलम भर लें.
- इसके नीचे लॉगइन आई और पासवर्ड का कॉलम है.
- आप चाहें तो अपना ई-मेल को ही लॉगइन आईडी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नया जनरेट कर लें.
- लॉगइन और पासवर्ड भरने के बाद एक हिंट क्वेश्चन भरना होगा.
- हिंट क्वेशचन में आपका जन्म स्थान, आपका पसंदीदा रंग, पहला स्कूल जैसे 7 सवाल हैं.
- इनमें से अपनी पसंद का सवाल चुनकार उसका जवाब उसमें भर दें.
- इसके बाद करेक्टर कोड भरकर पासपोर्ट सेवा पेज पर खुद का रजिस्ट्रेशन करवा लें.
पासपोर्ट सेवा पेज पर रजिस्ट्रेशन होने की सूचना आपको आपके ई-मेल पर भेजी जाएगी. रजिस्ट्रेशन होने बाद अब आप पासपोर्ट सेवा पेज पर लॉगइन कर सकते हैं. लॉगइन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेंट होम (Applicant home) पेज खुल जाएगा.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
इस पेज पर कई सारे लिंक दिए हुए हैं. जैसे- नए पासपोर्ट के लिए एप्लाई/ री-इश्यू पासपोर्ट, एप्लाई फोर पुलिस क्लिरियेंस सर्टिफिकेट आदि.
आपको नए पासपोर्ट के लिए एप्लाई करना है तो Apply for Fresh Passport पर क्लिक करें.
इसमें आपके सामने दो विकल्प (ऑप्शन) होंगे. पहला, पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन एप्लाई करना और दूसरा, पासपोर्ट फार्म डाउनलोड करके उसे भरकर जमा करवाना.
ऑनलाइन एप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने RPO Selection का ऑप्शन खुलेगा.
अब यहां आपको राज्य और जिले का चुनाव करना होगा. जिस राज्य और जिस जिले में आप रहते हैं उसको चुनकर क्लिक कर दें.
राज्य और जिले का चुनाव करने के बाद आपके सामने फ्रेश पासपार्ट/री-इश्यू पासपोर्ट का ऑप्शन होगा. उसके नीचे टाइप ऑफ एप्लीकेशन जैसे नार्मल पासपोर्ट या तत्काल का ऑप्शन होगा. इनमें से कोई अपनी सहूलियत के मुताबिक चुन लें. इसके नीचे टाइप ऑफ पासपोर्ट होगा जिसमें 36 पेज और 60 पेज के पासपोर्ट का ऑप्शन होगा. इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से पेज चुन लें. अगर आपको लगातार विदेशी ट्रिप करने करने हैं तो 60 पेज का ऑप्शन चुनें.
इन सब को भरने के बाद NEXT पर क्लिक करें. अब आपके सामने एप्लीकेंट डिटेल का पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, सरनेम, जन्मतिथि, जन्म स्थान, पेन नंबर, वोटर आईडी, आप क्या करते हैं, जैसी तमाम जानकारियां भरनी होंगी.
सभी जानकारी भरने के बाद I Agree के सामने yes पर क्लिक करके पेज को सेव कर दें. इसके बाद Next क्लिक करें और अब आपको इस पेज पर अपने परिवार की जानकारी भरनी होगी. इस पेज को भरने के बाद अब आपके सामने आपके निवास स्थान यानी पते की पूरी जानकारी भरनी होगी.
इस तरह एक-एक करके आप जानकारी भर कर सबमिट पर क्लिक कर दें. अब आपके सामने एप्वाइंटमेंट का ऑप्शन आएगा. आप अपनी सुविधा के मुताबिक, एप्वाइंटमेंट का दिन और समय भर कर जमा कर दें.
और तय समय पर जरूरी कागजात लेकर पासपोर्ट ऑफिस चलें जाएं. यहां आपको सब काम एक सिस्टम में करना होगा, जो पहले से ही तय होगा.
इस तरह आप घर बैठ ऑनलाइन ही पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
05:19 PM IST