Pixel 4A इस तारीख तक हो सकता है लॉन्च, ये होंगे फीचर्स और कीमत
Google अपने pixel फोन का एक और अवतार उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने 13 जुलाई को pixel series का अगला स्मार्टफोन पिक्सल 4ए (pixel 4a) लॉन्च करने की योजना बनाई है.
फोन में 5जी सपोर्ट नहीं होगा. (bgr)
फोन में 5जी सपोर्ट नहीं होगा. (bgr)
Google अपने pixel फोन का एक और अवतार उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने 13 जुलाई को pixel series का अगला स्मार्टफोन पिक्सल 4ए (pixel 4a) लॉन्च करने की योजना बनाई है. न्यूज एजेंसी IANS ने Apple और सीरियल लीकस्टार जॉन प्रोसेर के हवाले से बताया कि पिक्सेल 4ए केवल ब्लैक और बेयरली ब्लू कलर में आने की उम्मीद है. हालांकि यह फोन में 5जी सपोर्ट नहीं होगा.
लॉन्च इवेंट
फोन को पहले कंपनी के वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन, गूगल I/o 2020 के दौरान प्रदर्शित किया था, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के कारण इस कार्यक्रम को टाल दिया गया. हालांकि, यह साफ नहीं है कि सर्च इंजन दिग्गज पिक्सल 4ए के लिए ऑनलाइन लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा या नहीं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
6 GB Ram
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, यह स्मार्टफोन 5.81 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले प्लस के साथ 1080 मेगा पिक्सल रिजोल्यूशन स्पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ होगा, जो 6जीबी रैम और 64जीबी नॉन एक्सपैडबल इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
12 mp होगा कैमरा
यह डिवाइस 12-मेगापिक्सल के रियर कैमरा, और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल शूटर के साथ आएगा. इसमें 3,080 एमएच की बैटरी मिलेगी जो 18 वाट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करेगी.
क्या होगी कीमत
स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, इसे 399 डॉलर में बिकने की उम्मीद है. यानि भारतीय रुपए में करीब 30 हजार रुपए.
02:18 PM IST