Google Duo में आएगा धांसू फीचर, वीडियो कॉलिंग यूजर्स को मिलने वाला है सबसे बड़ा तोहफा
देश में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. इसके चलते वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की डिमांड कॉफी बढ़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस डिमांड के बीच अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को बहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Duo वीडियो कॉलिंग में यूजर्स की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Duo वीडियो कॉलिंग में यूजर्स की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रही है.
देश में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. इसके चलते वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की डिमांड कॉफी बढ़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस डिमांड के बीच अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को बहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. हाल ही में वॉट्सऐप (Whatsapp) ने वीडियो कॉलिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है. अब एक समय पर 8 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. वॉट्सऐप के बाद अब Google Duo के वीडियो कॉलिंग में भी नए फीचर्स आने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Duo वीडियो कॉलिंग में यूजर्स की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रही है. इसमें लगभग 12 यूजर्स को एक साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. अभी कुल 8 मेंबर्स वीडियो कॉल में जोड़ सकते थे. कंपनी ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए कुछ और फीचर्स के बारें में भी बताया है. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार ऐप में स्नैपशॉट फीचर और कैप्चर स्पेशल मूमेंट फीचर को जोड़ने जा रही है. साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यूजर्स Google Duo ऐप में वीडियो कॉल के दौरान फोटो भी क्लिक कर सकेंगे. अब वीडियो कॉलिंग में एक साथ 12 यूजर्स से कनेक्ट होने की भी सुविधा मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Google Duo के यूजर्स कॉफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐप पर हर हफ्ते 10 मिलियन नए यूजर्स ऐड हो रहे हैं. साथ ही कंपनी वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए AV1 तकनीक पर भी काम कर रही है. कंपनी का दावा है कि AV1 तकनीक की मदद से कमजोर नेटवर्क पर भी बेहतर वीडियो क्वालिटी की फेसिलिटी मिल सकती है. हालांकि, कंपनी ने इन फीचर्स के रोलआउट की डेट तय नहीं की है.
11:17 AM IST