Flipkart Diwali Sale: आ गई सेल, 80% पर उठा लो घर का सामान, 60% की छूट पर मिल जाएगा TV, और भी बहुत कुछ
Flipkart Diwali Sale: इस सेल में Fridge, TV, AC, होम अपलायंसेस, प्रीमियम वॉच, कपड़ों से लेकर स्पोर्ट्स और फिटनेस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. यहां जानिए कौन-से प्रोडक्ट पर कितनी मिलेगी छूट.
Flipkart Diwali Sale: दिवाली में बस कुछ ही समय बचा है. हर बार की तरह इस दिवाली भी अगर आप जमकर शॉपिंग करना चाहते हैं या फिर घर सजाना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने Diwali Sale अनाउंस कर दी है. इस सेल का नाम Big Diwali Sale है, जो कि 2 नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में Fridge, TV, AC, होम अपलायंसेस, प्रीमियम वॉच, कपड़ों से लेकर स्पोर्ट्स और फिटनेस पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं कौन-से प्रोडक्ट पर कितनी मिलेगी छूट. किसने कितने में खरीद सकेंगे सस्ता.
वहीं इस दिवाली सेल में फ्लिपकार्ट iPhone 14, Samsung Galaxy F14, Redmi Note 12 Pro, Motorola Edge 40 और कई सारे फोन्स पर दमदार छूट लेकर आया है. दिवाली सेल 11 नवंबर तक चलती रहेगी. इस दौरान कस्टमर्स के पास बहुत समय होगा एक सही और शानदार डिवाइस को सस्ते में खरीदने का. नीचे दी गई चेक करें लिस्ट.
iPhone-Samsung के फोन्स पर छूट
Flipkart Big Diwali सेल के दौरान iPhone 14 की कीमत 49,999 रुपये है, जिसका मार्केट में प्राइस 61,999 रुपये है. Flipkart ने कहा कि इसका प्राइस 54,999 तक ड्रॉप हो गया है, जिस पर 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर है. वहीं अगर आप एक्सचेंज करते हैं तो इस पर 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं. इसके बाद फोन की कीमत हो जाती है 49,999 रुपये. वहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर क्लेम भी नहीं करते हैं न तो भी iPhone को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसी के साथ iPhone 14 Plus 59,999 रुपये में मिल रहा है.
इन स्मार्टफोन्स पर भी है भारी डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung Galaxy F14 5G पर भी दमदार छूट मिल रही है. Flipkart की Big Diwali sale पेज के मुताबिक, सेल के दौरान ये 9,990 रुपये में मिल रहा है. वहीं C51 सेल के दौरान 7,999 रुपये में मिलेगा. Motorola Edge 40 और Nothing Phone (2) की बात करें, तो इसकी कीमत 25,999 और Rs 33,999 हो सकती है. Vivo T2 Pro की सेल में कीमत 21,999 रुपये रहेगी, जिसमें बैंक ऑफर शामिल है. इसके अलावा Poco X5 Pro भी सेल के दौरान कम कीमत में मिलेगा. जिसकी कीमत कम होकर हो जाएगी 18,499 रुपये.
सेल में Samsung Galaxy F34 5G 14,999 रुपये में मिलेगा. वहीं Pixel 7a मिलेगा 31,499 रुपये में. Motorola Edge 40 Neo और कई सारे फोन्स पर तगड़ी छूट मिल रही है. कस्टमर्स रात के 12 बजने का इंतजार कर सकते हैं.
Home Decor, Batteries, Cookware पर भारी छूट
इस सेल के दौरान दिवाली की सजावट के लिए भी कई आइटम्स पर छूट मिल रही है. जैसे कि Home Decor. इन सभी आइटम्स पर 80% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा Cookware Gift Sets पर 20%, Home Cleaning पर 40%, Batteries पर 15% डिस्काउंट मिल रहा है.
11:28 PM IST