दिवाली पर 'बम-बम' ऑफर! iPhone 14, 15, Nothing Phone 2 और OnePlus 11 पर इतनी बड़ी छूट, चूक गए तो...
Diwali Sale and Offer: सेल में iPhone 14, iPhone 15, Nothing Phone 2 और OnePlus 11 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है. अगर आप भी इन्हें सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Diwali Sale and Offer: ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon की धमाकेदार दिवाली सेल चल रही है. (Diwali Sale) इस सेल के दौरान कई शानदार गैजेट्स, स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर होम डेकोर पर डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन हम आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन डील्स लेकर आए हैं. सेल में iPhone 14, iPhone 15, Nothing Phone 2 और OnePlus 11 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है. अगर आप भी इन्हें सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
सस्ते में घर लाएं iPhone 14
अगर आप iPhone 14 खरीदना चाहते हैं तो उस पर भी भारी छूट है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 के 128GB वेरिएंट को आप 56,999 में खरीद सकते हैं, जिसका ओरिजनल प्राइस है 69,900. कंपनी इस पर 18% तक की छूट दे रही है, जो कि घटकर हो जाती है 12,901 रुपये. (69,900-12,901= 56,999). इसके अलावा अगर आप iPhone यूजर हैं और आपके पास iPhone 13 है तो इसके एक्सचेंज पर आपको 28,000 तक की छूट मिल रही है. वहीं SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके इस पर एक्स्ट्रा 1,750 रुपये तक की छूट मिल रही है. कैलकुलेट करें तो आप इसे इन सभी ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद (69,900-12,901= 56,999-28,000-1750= 27,249) 27,249 रुपये में घर ला सकते हैं.
iPhone 15 on Discount
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट पर धांसू ऑफर मिल रहा है. iPhone 15 का ओरिजिनल प्राइस 79,900 है, लेकिन आप इसे 27,900 रुपये में घर ला सकते हैं. इस पर पूरी 52,000 तक की छूट मिल रही है. ये छूट कुछ कार्ड ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स पर है.
ICICI Credit Card ऑफर से सस्ता खरीदें iPhone 15
iPhone 15 पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद कस्टमर्स iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 77,900 में खरीद सकते हैं. (₹79,900-₹2,000= ₹77,900)
Amazon's iPhone Exchange Offer: iPhone 15
Amazon iPhone 15 पर ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जिन ग्राहकों के पास iPhone 14 Max Pro है, उनके लिए हम खास ऑफर लेकर आए हैं. iPhone 14 Max Pro के 1 TB को आप 50,000 रुपये में एक्सचेंज कर सकते हैं, जिसके बाद iPhone 15 की कीमत रह जाएगी- 27,900 रुपये.
Nothing Phone (2) पर तगड़ा ऑफर
Nothing Phone (2) का ओरिजिनल प्राइस है 49,999, जिस पर 20% तक की छूट मिल रही है. छूट के बाद आप इसके 128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं अगर बैंक ऑफर्स चाहिए तो SBI का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने पर आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी. ऑफर के बाद इसकी कीमत हो जाती है 39,249 रुपये. वहीं इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है.
OnePlus 11 को सस्ते में लाए घर
इस दिवाली अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 11 पर भारी छूट है. इसका ओरिजनल प्राइस 61,999 रुपये है, जिस पर 5% तक की छूट है. छूट के बाद इसे 58,710 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर बैंक ऑफर्स चाहिए तो SBI का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने पर आपको 750 रुपये की छूट मिलेगी. ऑफर के बाद इसकी कीमत हो जाती है 57,960 रुपये. वहीं इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है.
11:43 AM IST