iPhone 15 खरीदने जा रहे हैं? Flipkart VIP पर मिल रहा है सस्ता- पहले करना होगा ये काम
Buy iPhone 15 On Huge Discount: यह सब्सक्रिप्शन प्लान Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जैसा ही है. इसमें यूजर्स को सेम डे/नेक्स्ट डे डिलीवरी से लेकर 48 घंटे रिटर्न व एडिशनल सेविंग जैसे बेनेफिट्स शामिल है. iPhone 15 पर जानिए कितना मिलेगा डिस्काउंट.
Buy iPhone 15 On Huge Discount: Flipkart की Diwali Festive Season सेल आने वाली है. हाल ही में ई-कॉमर्स ने साल ही सबसे बड़ी सेल ऑर्गेनाइज की है. इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, स्मार्टफोन और गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट मिला. इसी दौरान कंपनी ने Flipkart VIP प्रोग्राम लॉन्च किया था. ये कंपनी का पेड सब्सिक्रिप्शन प्रोग्राम है, जिसमें यूजर्स को सेल के दौरान एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आप iPhone 15 सस्ते में खरीदना चाहते हैं और दीवाली तक का इंतजार भी कर रहे हैं तो आप फ्लिपकार्ट के VIP Subscription लेने पर इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.
किन शहरों में उपलब्ध है सुविधा
बता दें, यह सब्सक्रिप्शन प्लान Amazon Prime सब्सक्रिप्शन जैसा ही है. इसमें यूजर्स को सेम डे/नेक्स्ट डे डिलीवरी से लेकर 48 घंटे रिटर्न व एडिशनल सेविंग जैसे बेनेफिट्स शामिल है. हालांकि, यह प्रोग्राम फिलहाल कुछ ही मेट्रो सिटी में उपलब्ध कराई गई है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, कोलकता और मुंबई शामिल हैं.
कैसे लें Flipkart VIP Subscription Plan
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस प्लान की अनाउंसमेंट अमेजन के प्राइम सब्सक्रिप्शन को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया था. इस VIP सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 1 साल तक की मेंबरशिप मिलेगी. इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कई बेनेफिट्स मिलते हैं. अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं या फिर अपकमिंग सेल में iPhone 15 जैसे कई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह VIP सब्सक्रिप्शन काफी काम का साबित होगा. आइए जानते हैं इस सब्सक्रिप्शन में मिलने वाले बेनेफिट्स की डीटेल.
Flipkart VIP Subscripton में क्या मिलते हैं फायदे
- Flipkart VIP Subscription Program लेने के लिए यूजर्स को Same-day/Next-day फ्री डिलीवरी मिलती है.
- इसके अलावा, यह सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम यूजर्स को फास्ट रिटर्न की सर्विस देता है. फास्ट रिटर्न सर्विस के तहत यूजर्स से 48 घंटों के अंदर प्रोडक्ट पिक कर लिया जाएगा.
- इतना ही नहीं इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत खुद को रजिस्टर करने वाले यूजर्स को अलग से एक एजेंट भी दिया जाएगा, जिसके जरिए वह अपनी सभी क्वैरी का जवाब पा सकेंगे.
- खरीदारी के दौरान यूजर्स को सुपर कॉइन दिए जाएंगे, जिन पर उन्हें एक्स्ट्रा सेविंग का मौका मिलेगा.
- प्राइम मेंबर्स की तरह इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को अर्ली सेल एक्सेस मिलेगा.
Flipkart VIP Subscription कैसे लें?
- सबसे पहले Flipkart वेबसाइट या फिर ऐप पर जाएं.
- अब अपना अकाउंट लॉग-इन करें.
- अब VIP डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर जाएं.
- यहां आपको ‘Get VIP Benefits’ बटन मिलेगा.
- इसके बाद ‘Continue’ पर जाएं और पेमेंट करके वीआईपी सब्सक्रिप्शन प्राप्त करें.
Apple iPhone 15 सीरीज में क्या है वो 7 खासियत?
- iPhone 15 सीरीज में इस बार (Apple iPhone 15 Series) USB-C पोर्ट दिया गया है. इससे पहले लाइटनिंग पोर्ट था.
- Apple iPhone 15 Series के बेसिक मॉडल Apple iPhone 15 को इस बार फास्टर A16 Bionic चिपसेट के साथ लाया गया है.
- नई सीरीज के Pro मॉडल्स को इससे भी बेहतर और तेज A17 Pro चिपसेट के साथ तैयार किया गया है.
- Apple iPhone 15 Series में 48MP प्राइमरी कैमरा है. फोन से 24MP और 48MP के सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो क्लिक किए जा सकेंगे. बेसिक मॉडल में 4x ऑप्टिकल जूम रेंज मिलेगा. Pro मॉडल में कंपनी ने 10x तक ऑप्टिकल जूम रेंज की सुविधा पेश की है.
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में टाइटैनियम डिजाइन है.
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को म्यूट की जगह एक्शन बटन मिल रहा है.
- सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic island फीचर है, जो पिछले साल केवल iPhone 14 Series के बेसिक मॉडल में था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST