Facebook पर आप भी गा सकते हैं गाना, लॉन्च होने जा रहा है यह फीचर
फेसबुक अपने पेज में 'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' फीचर जोड़ने जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल में गाने भी जोड़ सकेंगे.
फेसबुक जल्द ही Lip Sync Live फीचर भी जोड़ने जा रहा है. इसमें आप गानों के साथ लिप मैचिंग कर सकते हैं.
फेसबुक जल्द ही Lip Sync Live फीचर भी जोड़ने जा रहा है. इसमें आप गानों के साथ लिप मैचिंग कर सकते हैं.
सूचना तकनीक की दुनिया पल-पल में बदलती है. हर पल रंग बदलती इस दुनिया में खुद को खड़ा रखने के लिए मजबूती बहुत जरूरी है. और जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेना ही आज की मजबूती है. आईटी कंपनियां भी इसी ट्रैक पर चल रही है. दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप अपनी तस्वीर के साथ गाना भी जोड़ सकते हैं.
फेसबुक अपने पेज में 'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' फीचर जोड़ने जा रहा है. फेसबुक ने कहा कि इस फीचर को जल्द ही न्यूज फीड में भी लाया जा रहा है, जिससे यूजर्स अपने प्रोफाइल में गाने भी जोड़ सकेंगे. यह फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे इंस्टाग्राम पर करता है.
'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक वीडियो और फोटो सेव करना होगा. फिर 'एड सॉन्ग टू फोटो एंड वीडियो' के आइकन पर जाकर गाना चुन लें. खास बात ये है कि आप गाने को एडिट भी कर सकते हैं. यानी गाने का जितना हिस्सा आपको चाहिए, उतना ही पार्ट आप ले सकते हैं. इसके साथ आप गाने का नाम और सिंगर का नाम भी एड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Lip Sync Live
लिप सिंक लाइव फीचर में आप किसी गाने के साथ खुद को जोड़ भी सकते हैं. यानी गाने के बोल पर अपने लिप मैच करके यह दिखाने की कोशिश कर सकते हैं कि गाना आप खुद ही गा रहे हैं. यह फीचर भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
04:54 PM IST