Whatsapp-Facebook यूजर हो जाएं सतर्क! 5.6 लाख भारतीयों का डाटा उड़ा ले गए हैकर
अगर आप फेसबुक (Facebook), Whatsapp पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते हैं तो सावधान हो जाइए. फेसबुक ने सरकार को बताया है कि करीब 5,62,455 भारतीयों का फेसबुक डाटा कैंब्रिज एनालिटिका ने एप के जरिए चुराया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Private Data Protection बिल को मंजूरी दी. (Dna)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Private Data Protection बिल को मंजूरी दी. (Dna)
अगर आप फेसबुक (Facebook), Whatsapp पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते हैं तो सावधान हो जाइए. फेसबुक ने सरकार को बताया है कि करीब 5,62,455 भारतीयों का फेसबुक डाटा कैंब्रिज एनालिटिका ने एप के जरिए चुराया है. ऐसा 2018 में हुआ था.
Facebook ने सरकार को बताया कि मई में 121 लोगों के मोबाइल डाटा में सेंध लगाने की कोशिश हुई जिसमें 20 यूज़र के मोबाइल में सेंध लगी. केंद्रीय IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा कि WhatsApp और FACEBOOK पर भारतीयों की जासूसी हुई है.
निजी डाटा संरक्षण बिल को मंजूरी
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहुप्रतीक्षित निजी डाटा संरक्षण (Private Data Protection) बिल को मंजूरी दे दी है. सरकार अब मौजूदा शीतकालीन सत्र में इस बिल को पेश करेगी. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इसके बारे में पहले सदन में चर्चा की जाएगी.
TRENDING NOW
इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कैबिनेट में बिल भेजा था. दूरसंचार-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऊपरी सदन को बताया था कि डाटा संरक्षण कानून पर काम चल रहा है और इसे जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा.
क्या होगा फायदा
बिल के कानून बनने के बाद इसका सबसे ज्यादा असर मल्टी नेशनल कंपनियों पर पड़ेगा. उन्हें भारतीयों का डाटा लोकली स्टोर करना पड़ेगा. साथ ही डाटा की चोरी भी रुकेगी. अगर डाटा ब्रीच होता है तो सरकार कंपनी पर जुर्माना लगा सकती है.
यूरोप की देन
यह बिल सरकार ने यूरोपीय संघ के जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के नक्शेकदम पर तैयार किया है. सरकार ने बीते साल इस मसौदा पेश किया था.
12:10 PM IST