इन स्मार्टफोन पर 30 अप्रैल के बाद फेसबुक, इन्स्टाग्राम और मैसेंजर नहीं चलेंगे
facebook: ऐसे स्मार्टफोन पर 30 अप्रैल के बाद मैसेंजर ऐप WhatsApp काम करेगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. आपको बता दें व्हाट्सऐप की मूल कंपनी फेसबुक है.
अब बाजार में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त स्मार्टफोन नहीं आते हैं. (रॉयटर्स)
अब बाजार में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त स्मार्टफोन नहीं आते हैं. (रॉयटर्स)
बेशक आप स्मार्टफोन पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैसे- facebook, instagram और Massanger आदि का भरपूर इस्तेमाल करेत रहें होंगे. लेकिन अब आपको अपने स्मार्टफोन पर ध्यान देना होगा. अगर आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो आप अब आगामी 30 अप्रैल तक ही इसपर फेसबुक, इन्स्टाग्राम या मैसेंजर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके बाद इस पर ये ऐप काम करने बंद कर देंगे. दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट अब विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त स्मार्टफोन से इन ऐप को अपना सपोर्ट देना बंद करने जा रही है.
नहीं आते अब विंडोज ओएस फोन
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडो फोन प्लेटफॉर्म को पहले ही बंद कर चुकी है. दुनियाभर में विंडोज फोन की मांग जोर नहीं पकड़ सकी. लोगों ने इसके बजाए सबसे ज्यादा एंड्रॉयड फोन को अपनाया. कंपनी ने इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2016 में इस कारोबार को बंद करने का फैसला किया था. अब बाजार में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त स्मार्टफोन नहीं आते हैं. इसलिए आने वाले समय में कई विंडोड फोन में अब सोशल नेटवर्किंग के कई प्लेटफॉर्म काम नहीं करेंगे. बीजीआर की खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
व्हाट्सऐप को लेकर पुष्टि नहीं
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम युक्त स्मार्टफोन पर 30 अप्रैल के बाद मैसेंजर ऐप WhatsApp काम करेगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं हुई है. आपको बता दें व्हाट्सऐप की मूल कंपनी फेसबुक है. फेसबुक ने वर्ष 2014 में मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था. दुनिया में अभी विंडोज फोन के कितने यूजर हैं इसका कोई तथ्यात्मक आंकड़ा नहीं है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
सबसे पहले इसे दी थी खबर
खबर है कि इस खबर की सूचना सबसे पहले WindowsCentral ने दी थी. खबर में बताया गया था कि इंस्टाग्राम ने विंडो फोन उपभोक्ताओं इस संबंध में नोटिफिकेशन दिया है. माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने Engadget को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि आगामी 30 अप्रैल से विंडो फोन प्लेटफॉर्म पर फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर काम करना बंद कर देंगे.
01:34 PM IST