DTH-केबल TV बाजार में छिड़ेगा प्राइसवार, मार्केट में उतरने वाली है यह दिग्गज कंपनी
DTH मार्केट में प्राइसवार छिड़ सकता है, क्योंकि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFibre) कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार है.
DTH बाजार में टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच भी बड़े प्लेयर हैं. (फोटो : PTI)
DTH बाजार में टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच भी बड़े प्लेयर हैं. (फोटो : PTI)
DTH मार्केट में प्राइसवार छिड़ सकता है, क्योंकि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो गीगाफाइबर (Jio GigaFibre) कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार है. इससे पहले 2017 में दिल्ली स्थित वीकॉन मीडिया ने रिलायंस Big TV का अधिग्रहण किया था. एक मीडिया रपट की मानें तो बाजार में कंसोलिडेशन का दौर एक बार फिर देखने को मिल सकता है. इससे निश्चित तौर पर ग्राहकों का फायदा होगा.
टाटा स्काई पहले से मौजूद
DTH बाजार में टाटा स्काई और एयरटेल डीटीएच भी बड़े प्लेयर हैं. जियो फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क के इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. अभी इसकी मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद और सूरत में टेस्टिंग चल रही है. रिलायंस जियो गीगा फाइबर सर्विस में 100 मेगाबाइट तक की स्पीड ऑफर कर रहा है. ग्राहक अधिक स्पीड चाहते हैं तो वह 4500 रुपए के रिफंडेबल अमाउंट के साथ ले सकते हैं.
इंटरनेट सर्विस भी देगी जियो गीगाफाइबर
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक जियो गीगा फाइबर सर्विस से ग्राहकों को इंटरनेट सेवा भी मिलेगी. लेकिन अन्य DTH सेवा प्रदाता इंटरनेट सेवा नहीं उपलब्ध कराते. ऐसे में उम्मीद है कि जियो गीगा फाइबर सर्विस के देशभर में शुरू होने के बाद ग्राहक इसे हाथोंहाथ लें.
TRENDING NOW
क्या लगेगा किराया
इस सेवा के लिए शुरुआत में ग्राहकों को 4500 रुपए पे करने होंगे, जो रिफंडेबल है. इसे Paytm, Jio Money, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या कैश पे कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा कनेक्शन
> होम एड्रेस डाक्युमेंट
> फोटो
> कनेक्शन के लिए पेमेंट करने के बाद आपके मोबाइल पर SMS आएगा, जिसमें नए कनेक्शन की सूचना होगी.
> फिर हार्डवेयर इंस्टालेशन की जानकारी मिलेगी.
> इससे गीगा हब होम गेटवे के साथ कनेक्शन सेट कर पाएंगे.
> सेवा कुछ घंटों में चालू हो जाएगी.
> नए कनेक्शन के लिए कंपनी की वेबसाइट Jio.com या MyJio app पर अप्लाई कर सकते हैं.
11:32 AM IST