फोन करने पर अब रिंगटोन नहीं Coronavirus पर जागरुकता मैसेज सुनाई देगा, कंपनियों को नए निर्देश
Coronavirus: एक दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी ने कहा कि यह ऑडियो संदेश (Audio message) उन नंबरों पर उपलब्ध नहीं होगा, जहां ग्राहक कॉलर टोन के लिए भुगतान कर रहे हैं.
कोरोनावायरस को लेकर देश में जागरुकता को बढ़ावा देने का प्रयास है. (रॉयटर्स)
कोरोनावायरस को लेकर देश में जागरुकता को बढ़ावा देने का प्रयास है. (रॉयटर्स)
Coronavirus: हो सकता है कि अगली बार आप किसी को कॉल करें और आपको फोन रिंगटोन (Ringtone) की जगह कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर एक जागरुकता संदेश सुनाई दे. दरअसल दूरसंचार विभाग (Telecom Deptt) ने व्यापक स्तर पर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने का ध्यान रखते हुए दूरसंचार कंपनियों को इससे जुड़ा एक ऑडियो संदेश दिया है और उसे रिंगटोन की जगह सुनाने का निर्देश जारी किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दूरसंचार विभाग (DoT) ने शुक्रवार को टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनियों को भेजे एक ईमेल (e-mail) में कहा है कि अगले आदेश तक इस ऑडियो संदेश का इस्तेमाल ‘रिंग बैक टोन’ (Ring back tone) के रूप में किया जाए.
एक दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी ने कहा कि यह ऑडियो संदेश (Audio message) उन नंबरों पर उपलब्ध नहीं होगा, जहां ग्राहक कॉलर टोन के लिए भुगतान कर रहे हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कॉरपोरेट जगत अलग-अलग उपाय कर रहा है.
पेटीएम, ट्विटर जैसी कुछ कंपनियों ने जहां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का ऑप्शन दिया है, वहीं कुछ बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम को रोकने की भी खबर है. ओला ने अपने साझेदार ड्राइवरों को सैनिटाइजर और मास्क देने की शुरुआत की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोनावायरस को लेकर देश में जागरुकता को बढ़ावा देने का प्रयास है. सरकार की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए निर्देश इसी पहल का एक हिस्सा हैं. कोरोनावायरस से जुड़े ऑडियो संदेश से देश के करोड़ों लोगों को सीधे-सीधे कोरोनावायरस के बारे में जानकारी हो सकेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके लिए ली जाने वाली सतर्कता के बारे में जानकारी हो सकेगी. भारत में फिलहाल कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34 हो गई है. इन पर सरकार काफी सक्रिय है और इन मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
08:41 PM IST