Coronavirus: सरकार के Aarogya Setu ऐप से निगरानी होगी तेज, यह कंपनी दे रही साथ
Coronavirus: सरकार ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को ट्रैक करने के लिये आरोग्य सेतु ऐप तैयार किया है. इसे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2 अप्रैल को पेश किया.
यह ऐप कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की मुहिम में महत्वपूर्ण है. (जी बिजनेस)
यह ऐप कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की मुहिम में महत्वपूर्ण है. (जी बिजनेस)
Coronavirus: देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की निगरानी और तेज होगी. घरेलू सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (ShareChat) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की निगरानी के लिये सरकार द्वारा बनाए गए ऐप ‘आरोग्य सेतु’ (Aarogya Setu) की पहुंच बढ़ाने की मुहिम शुरू करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह इस ऐप को अपने छह करोड़ यूजर्स तक पहुंचाएगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये के बराबर के ‘ऐड क्रेडिट्स’ (Add credits) का भी प्रावधान करने की घोषणा की.
ऐड क्रेडिट्स पेमेंट का एक ऐसा माध्यम है, जिसका इस्तेमाल फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) समेत विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स (Social media sites) पर विज्ञापन देने में किया जाता है. कंपनी ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में 15 भाषाओं में अपने छह करोड़ से अधिक यूजर्स के बीच आरोग्य सेतु के लिए व्यापक विज्ञापन अभियान चलाएगी.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सरकार ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को ट्रैक करने के लिये आरोग्य सेतु ऐप तैयार किया है. इसे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 2 अप्रैल को पेश किया. यह ऐप लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण की खुद से जांच करने में मदद करता है तथा यदि कोई स्वस्थ्य व्यक्ति किसी संक्रमित के संपर्क में आ जाता है तो ऐप प्राधिकरणों को इस बारे में सतर्क करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोगों से यह ऐप फोन में इंस्टॉल करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यह ऐप कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम की मुहिम में महत्वपूर्ण है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देशभऱ में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह संख्या 9000 के आस-पास पहुंच चुका है. ऐसे में सरकार (Government) लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. इस विपरीत परिस्थिति में यह ऐप लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा.
11:01 AM IST