नए SIM के लिए ग्राहकों को खुद KYC करने की मिल सकती है अनुमति!, जानें क्या है वजह
Coronavirus Lockdown: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के कारण नए ग्राहक नहीं आने के बीच संगठन ने यह बात कही है.
मार्च-अप्रैल में नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या में गिरावट आने की आशंका है. (रॉयटर्स)
मार्च-अप्रैल में नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या में गिरावट आने की आशंका है. (रॉयटर्स)
Coronavirus Lockdown: टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) से जुड़े एक संगठन ने सरकार से नए मोबाइल कनेक्शन को लेकर ग्राहकों के लिए खुद से KYC (अपने ग्रााहक को जानो) प्रक्रिया का पालन करने की अनुमति देने को कहा है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के कारण नए ग्राहक नहीं आने के बीच संगठन ने यह बात कही है.
सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) और दूरंसचार सेवा प्रदाताओं की संयुक्त पहल- एपेक्स एडवाइजरी काउंसिल फार टेलीकॉम इन इंडिया (ACT) ने कहा कि इस समय देश में जब सामाजिक रूप से दूरी बनाई रखी गई है, इस चुनौतीपूर्ण माहौल में वैकल्पिक डिजिटल प्रक्रिया की जरूरत है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एसीटी ने दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश को लिखे पत्र में कहा कि इस ‘लॉकडाउन’ के दौरान नया मोबाइल कनेक्शन (Mobile connection) लेने का कोई विकल्प नहीं बचा है.
टेलीकॉम कंपनियों के संगठन ने कहा कि इसीलिए ग्राहकों को स्वयं से केवाईसी प्रक्रिया के जरिये नया मोबाइल कनेक्शन लेने की अनुमति देने की जरूरत है. ग्राहक इसे स्वयं ऑनलाइन डिजिटल प्रक्रिया के जरिये कर सकते हैं.
TRENDING NOW
एसीटी ने सुझाव दिया है कि स्वयं से केवाईसी प्रक्रिया के जरिये नया मोबाबइल कनेक्शन और सिम बदलने की अनुमति लोगों को मिलनी चाहिए. उद्योग द्वारा प्रस्तावित केवाई में फॉर्म भरना, अपना फोटो (LIVE) लगाना और टाइम स्टाम्प के साथ वन टाइम पासवार्ड (OTP) का उपयोग करना शामिल हैं.
संगठन ने कहा कि प्रस्तावित प्रक्रिया में केवाईसी से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा और उसे ऑनलाइन उपायों के जरिये पूरा किया जाएगा. इसमें जरूरी सुरक्षा उपाय किये गए हैं ताकि केवाईसी दिशानिर्देश का जो मकसद है, वह पूरा हो.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें, लॉकडाउन की वजह से मार्च-अप्रैल में नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या में गिरावट आने की आशंका है. ऐसे में कंपनियों ने लॉकडाउन की वजह से एक सॉल्यूशन के तौर पर इस तरह की सिफारिश की गई है.
08:45 AM IST