1 जनवरी से मोबाइल कनेक्शन खरीदना होगा आसान, टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने बदल दिया पेपर KYC से जुड़ा ये नियम
Mobile Connection New Rules: 1 जनवरी से मोबाइल कनेक्शन लेने का नियम बदलने जा रहा है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नया सिम कार्ड लेते समय पेपर KYC को बंद कर दिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Mobile Connection New Rules: मोबाइल कनेक्शन खरीदने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. आपके लिए नया कनेक्शन खरीदना आसान बनाने और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए टेलीकॉम डिपॉर्टमेंट ने नया नियम जारी किया है. इस नए नियम के तहत 1 जनवरी, 2024 से आपको मोबाइल कनेक्शन खरीदते समय पेपर KYC नहीं कराना होगा. जिसका मतलब है कि आपको सभी जरूरी जानकारी डिजिटली सब्मिट करना होगा.
1 जनवरी से बदल गया नियम
मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन के तहत आने वाले टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 1 जनवरी, 2024 से मोबाइल कनेक्शन खरीदते समय की जाने वाली पेपर KYC को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए सभी जरूरी नियमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
सिम कार्ड को लेकर आया ये नया नियम
TRENDING NOW
1 दिसंबर, 2023 से देश में सिम कार्ड को खरीदने और बेचने से जुड़े नए नियम लागू हुए हैं. पहले होता था कि लोग एक आईडी पर कई सिम एक साथ खरीद लेते थे, लेकिन अब 1 दिसंबर से एक आईडी पर लिमिटेड संख्या में ही सिम खरीदने की अनुमति रहेगी. साथ ही सिम कार्ड बेचने वालों को रजिस्ट्रेशन कराने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC प्रोसेस पूरा करना होगा.
07:12 PM IST