कॉमन सर्विस सेंटर में दिए जाएंगे Cyber Security के टिप्स, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
कॉमन सर्विस सेंटर में लोगों को साइबर क्राइम (e-learning course) से बचने के टिप्स सिखाए जाएंगे.
साइबर ठगों (Cyber Fraud) के झांसे में आने से बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
साइबर ठगों (Cyber Fraud) के झांसे में आने से बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
देश के गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने और उनसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के मकसद से सरकार देश की लगभग हर पंचायत को कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centers)से जोड़ा है. गांव के नौजवानों को रोजगार देने और गांव वालों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या सामान्य सेवा केंद्र बहुत बड़ा रोल निभा रहे हैं.
कॉमन सर्विस सेंटर अब एक और भूमिका में नजर आएंगे. यहां लोगों को साइबर क्राइम (e-learning course) से बचने के टिप्स सिखाए जाएंगे.
दरअसल, जैसे-जैसे हम डिजिटल इंडिया (Digital India) की तरफ बढ़ रहे हैं उसी स्पीड से इंटरनेट फ्रॉड (Internet Fraud) भी बढ़ रहे हैं. खासकर लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान तो साइबर ठग बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. ये लोग नई-नई स्कीम या लालच का झांसा देकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. इनके निशाने पर गांव को लोग ज्यादा रहते हैं, क्योंकि ग्रामीण इनके झांसों में आराम से आ जाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साइबर ठगों (Cyber Fraud) के झांसे में आने से बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इस कड़ी में सामान्य सेवा केंद्रों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई है.
30 अप्रैल को होगी क्लास
30 अप्रैल को सभी कॉमन सर्विस सेंटरों में साइबर सुरक्षा (Cyber Security) के लिए ई-लर्निंग कोर्स चलाया जाएगा. इसमें साइबर क्राइम से जुड़ी बारीकियों के बारे में बताया जाएगा. इस कोर्स में लोगों को साइबर ठगों के झांसे में न के बारे में भी बताया जाएगा.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
इस ई-लर्सिंग कोर्स में शामिल होने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर साइबर सुरक्षा कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
कॉमन सर्विस सेंटर गांव स्तर के कारोबारियों (Village Level Entrepreneur) के लिए रोजगार का बड़ा साधन केंद्र बनकर उभरे हैं. इस समय देशभर की करीब 1.63 लाख ग्राम पंचायतों में 2.70 लाख ग्राम स्तर के उद्यमियों का नेटवर्क बना हुआ है.
देश में इस समय कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम का दूसरा चरण चल रहा है. इस स्कीम का मकसद देश की करीब 2.5 ग्राम पंचायतों में एक-एक सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित करना है.
01:19 PM IST