BSNL ने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को दिया ये तोहफा, अब हर महीने मिलेगा इतना गुना ज्यादा डेटा
BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को खुशखबरी दी है. BSNL ने अपने कई ब्रॉडबैंड प्लान को रिवाइज किया है जिससे ग्राहकों को 6 गुना तक ज्यादा डेटा मिल रहा है.
BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को अब दे रही है 6 गुना तक ज्यादा डेटा (फोटो: India.com)
BSNL अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को अब दे रही है 6 गुना तक ज्यादा डेटा (फोटो: India.com)
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को खुशखबरी दी है. BSNL ने अपने कई ब्रॉडबैंड प्लान को रिवाइज किया है जिससे ग्राहकों को 6 गुना तक ज्यादा डेटा मिल रहा है. BSNL ने 675 रुपये, 845 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये, 1495 रुपये, 1745 रुपये और 2295 रुपये वाले अपने ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किया है. सबसे प्रीमियम प्लान में BSNL डेली 35GB डेटा दे रही है. इस बार BSNL ने अपने 7 ब्रॉडबैंड प्लान्स को एक साथ संशोधित किया है.
675 रुपये के प्लान में अब मिलेगा 150GB डेटा
रीवाइज होने के बाद 675 रुपये वाले प्लान में 10 एमबीपीएस की स्पीड से प्रतिदिन 5GB डेटा मिल रहा है. मतलब एक महीने में यूजर्स को कुल मिलाकर 150GB डेटा दिया जा रहा है. पहले इस प्लान में केवल 35GB डेटा मिला करता था. 5GB डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) की भी सुविधा दी जा रही है. इन प्लान्स की विस्तृत जानकारी आप BSNL की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
845 रुपये के प्लान में मिल रहा है 300GB डेटा
BSNL के 845 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अब 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेली 10GB डेटा मिल रहा है. मतलब कुल मिलाकर महीने में यूजर्स को 300 जीबी डेटा मिलेगा. पहले इसी प्लान के तहत 50GB डेटा gh दिया जा रहा था. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है. 999 रुपये और 1,199 रुपये वाले प्लान में क्रमश: 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेली 15GB और 20GB डेटा BSNL दे रही है.
1,495 रुपये के प्लान में अब पाइए 750GB डेटा
BSNL द्वारा 1495 रुपये को रिवाइज किए जाने के बाद अब यूजर्स को प्रति दिन 25GB डेटा दिया जा रहा है. मतलब महीने में कुल मिलाकर 750GB डेटा. इस प्लान के तहत पहले ग्राहकों को 140GB डेटा हर महीने मिलता था. BSNL के 2,295 रुपये वाले सबसे प्रीमियम प्लान में अब 24 एमबीपीएस की स्पीड से डेली 35GB डेटा मिल रहा है.
1,745 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यह हुआ बदलाव
BSNL के 1,745 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के तहत अब ग्राहकों को 16 एमबीपीएस की स्पीड से 30GB डेटा डेली मिलेगा. पहले इस प्लान के तहत 16 एमबीपीएस की स्पीड से कुल मिलाकर 140 जीबी डेटा ही दिया जाता था. इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है.
04:01 PM IST