BSNL के इन प्रीपेड प्लान के यूजर के लिए जरूरी खबर, कंपनी ने घटाई वैलिडिटी
BSNL: बीएसएनएन कुछ खास प्रीपेड प्लान पर काम कर रही है. जल्द ही कंपनी नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करेगी, ताकि प्राइवेट कंपनियों के प्लान से सीधा मुकाबला किया जा सके.
प्राइवेट कंपनियों के प्लान से सीधा मुकाबला के लिए बीएसएनएल नए प्लान पेश करेगी.(जी बिजनेस)
प्राइवेट कंपनियों के प्लान से सीधा मुकाबला के लिए बीएसएनएल नए प्लान पेश करेगी.(जी बिजनेस)
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कुछ चुनिंदा प्लान के यूजर को झटका दिया है. कंपनी ने अब 29 रुपये और 47 रुपये के बीएसएनएल प्रीपेड प्लान (BSNL Prepaid Plan) की वैलिडिटी घटा दी है. इसके अलावा बीएसएनएल ने 7 रुपये, 9 रुपये और 192 रुपये के प्रीपेड प्लान को वापस ले लिया है. टेलीटॉम टॉक की खबर के मुताबिक, इन प्लान को सभी सर्किल में लागू किया गया है. 29 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को कंपनी ने घटाकर अब पांच दिन कर दिया है. यह साप्ताहिक प्लान था.
इसी तरह, 49 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी भी कंपनी ने घटाकर सात दिन कर दी है. खबर के मुताबिक, पहले इस प्लान की वैलिडिटी 9 दिनों की थी. माना जा रहा है कि बीएसएनएल भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (Private telecom companies) की राह पर है. दूसरी प्राइवेट कंपनियों ने अपने टैरिफ में इस सप्ताह से ही 40-42 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. यानी इन कंपनियों के प्रीपेड प्लान इस महीने से महंगे हो गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएन कुछ खास प्रीपेड प्लान पर काम कर रही है. जल्द ही कंपनी नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करेगी, ताकि प्राइवेट कंपनियों के प्लान से सीधा मुकाबला किया जा सके. हां, फिलहाल बीएसएनएल के पास ही सबसे आकर्षक प्रीपेड प्लान हैं, क्योंकि बाकी कंपनियों ने टैरिफ बढ़ा दिए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बीएसएनएल के 29 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited voice calling) मिलती है. हालांकि इस प्लान में प्रतिदिन 250 मिनट की कैपिंग भी है. इसके अलावा इसमें सात दिनों के लिए 1 जीबी डेटा भी मिलता है. यह प्लान 1 जीबी डेटा और 300 एसएमएस के साथ भी आता है. इसी तरह, 47 रुपये के प्लान में 250 मिनट प्रतिदिन की कैपिंग के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1 जीबी डेटा मिलता है.
09:11 AM IST