Jio को टक्कर देने के लिए BSNL का बंपर ऑफर, महज 9 रुपये में पाएं ये सुविधा
29 रुपये के रिचार्ज पैक पर बीएसएनएल ने अनलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कालिंग की सुविधा दी है.
टेलीकॉम बाजार पर कब्जा जमाने के लिए दूरसंचार कंपनियों में होड़ सी मची हुई है. उपभोक्ताओं को निरंतर शानदार ऑफर देकर रिलांयस जियो इस बाजार में टॉप पर बना हुआ है. भारती एयरटेल भी त्योहारी सीजन पर नए-नए प्लान की घोषणा कर मोबाइल फोन ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रहा है. अब सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए अपने ग्राहकों पर उपहारों की बरसात की है. बीएसएनएल सस्ते प्लान ऑफर करके टेलीकॉम मार्केट से जीयो और एयरटेल को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है.
29 रुपये का पैक
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने अपने 29 रुपये और 9 रुपये के रिचार्ज पैक को बदलने का फैसला किया है. 29 रुपये के रिचार्ज पैक पर बीएसएनएल ने अनलिमिटेड लोकल तथा एसटीडी कालिंग की सुविधा दी है. बीएसएनएल के उपभोक्ता 29 रुपये के रिचार्ज कूपन पर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं. लेकिन यह सुविधा दिल्ली और मुबंई में बैठे लोगों से बात करने पर नहीं मिलेगी. यानी दिल्ली-मुंबई छोड़कर आप देश के किसी भी कोने में बैठे अपने साथियों से बात कर सकते हैं. बीएसएनएल ने यह ऑफर नए और पुराने, दोनों ही उपभोक्ताओं के लिए पेश किए हैं
7 दिन के इस पैक पर उपभोक्ताओं को बात करने के साथ-साथ बीएसएनएल 1 जीबी डाटा और 300 एसएमएस की सुविधा भी दे रहा है और वह भी बिल्कुल मुफ्त.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना ही नहीं 29 रुपये के इस पैक में उपभोक्ता 7 दिनों के लिए पीआरबीटी यानी पर्सनलाइज़ रिंग बैक टोन की सुविधा भी दी जा रही है. यानी इस प्लान को पाने वाले उपभोक्ता अपनी पसंद के मुताबिक फोन नंबर पर कोई भी रिंग टोन बिल्कुल मुफ्त में लगा सकते हैं.
9 रुपये का पैक
बीएसएनएल ने अपने 9 रुपये के रिचार्ज पैक पर उपभोक्ताओं को कई ऑफर पेश किए हैं. 1 दिन के इस छोटे पैक पर बीएसएनएल अपने उपभोक्ता को लोकल तथा एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातें करने की सुविधा तो दे ही रहा है, साथ में इस पैक पर 100 एमबी डाटा और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं और वे भी बिल्कुल मुफ्त. ध्यान रखें कि यह सुविधा दिल्ली और मुंबई के लिए लागू नहीं होगी.
रिलायंस जियो से सस्ता है प्लान
बीएसएनएल के ये दोनों ही प्लान सबसे सस्ता प्लान ऑफर करने वाली कंपनी रिलायंस जियो से भी काफी सस्ता है. बिएसएनएल जो सुविधा 29 रुपये के पैक में दे रहा है, जियो में वह सुविधा 52 रुपये के पैक में है. यानी लगभग दोगुने पैक में. बीएसएनएल 9 रुपये के पैक में जो सुविधाएं दे रहा है, जियो में वे सुविधा 19 रुपये के पैक में हैं.
03:57 PM IST