Asus लेकर आया 32GB RAM, 16 इंच डिस्प्ले वाले कई दमदार लैपटॉप- जानिए कीमत, स्पेक्स समेत ये खूबियां
Asus laptops launched in India: Asus ने कई सारे लैपटॉप भारतीय बाजार में उतार दिए हैं. इन लैपटॉप की क्या है कीमत, क्या हैं फीचर्स. नीचे दी गई डीटेल्स में जानिए सबकुछ.
Asus laptops launched in India: Asus ने भारतीय बाजार में अपने कई शानदार फीचर्स से लैस लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. इसमें Asus ProArt Studiobook Pro 16 OLED (W7600), Asus ProArt Studiobook 16 OLED (H7600) और Asus Vivobook Pro 16X OLED (N7601) और Asus Vivobook Pro 15 OLED (K6500/M6500) शामिल हैं. अगर आप स्मार्ट फीचर वाले लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. इन लैपटॉप में 1TB तक की स्टोरेज और इंटेल प्रोसेसर दिए गए हैं. वहीं 16 इंच की डिस्प्ले और 3GB RAM मिलेगी. आइए जानते हैं इन लैपटॉप से जुड़ी कीमत, फीचर्स के बारे में सबकुछ.
Asus Vivobook Pro 16X OLED (N7601)
Pro 16X OLED में 16 इंच का 4K OLED डिस्प्ले दिया गया है. 12th Generation Intel Core i9-12900H प्रोसेसर, 32GB तक RAM और NVIDIA’s GeForce RTX 3060 GPU से लैस है. इस लैपटॉप में 1TB तक स्टोरेज दिया गया है. लैपटॉप में FHD वेबकैम, Harman Kardon स्पीकर्स और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं. वहीं इसमें 140W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है.
Asus Vivobook Pro 15 OLED (K6500/M6500)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vivobook Pro 15 OLED (K6500/M6500) की बात करें तो, इसमें 12th Generation Intel Core i7-12650H प्रोसेसर, 16GB तक RAM दी गई है. लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD OLED डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस में 1TB तक स्टोरेज दिया गया है. इस लैपटॉप में 1TB तक स्टोरेज दिया गया है. लैपटॉप में FHD वेबकैम, Harman Kardon स्पीकर्स और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं. वहीं इसमें 140W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है. कीमत की बात करें, तो Vivobook Pro 15 OLED की कीमत 89,990 रुपये है.
Asus ProArt Studiobook Pro 16 OLED Laptop
ProArt Studiobook 16 OLED की बात करें तो इसे 2 वेरिएंट में लाया गया है. यूजर्स को 12th Generation Intel Core i9-12900H और i7-12700H प्रोसेसर का ऑप्शन मिल रहा है. इस लैपटॉप में 16 इंच की 4K OLED HDR डिस्प्ले दी गई है. लैपटॉप में 2+2 TB तक स्टोरेज मिल रहा है. वहीं 2 SO-DIMM स्लॉट दिया गया है, जो 64 GB तक 4800 MT/s DDR5 RAM को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Thunderbolt 4 पोर्ट, 2 USB 3.2 Gen 2 Type-A पोर्ट, HDMI 2.1 और SD Express 7.0 कार्ड रीडर जैसा ऑप्शन मिलेगा. कीमत की बात करें, तो StudioBook Pro 16 OLED (W7600) की शुरुआती कीमत 3,29,990 रुपये है. इन लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं.
Asus ProArt Studiobook 16 OLED Laptop
Asus ProArt Studiobook Pro 16 OLED में 12th Gen Intel i9-12900 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही लैपटॉप 12GB VRAM से लैस है. इस लैपटॉप में 16 इंच की 4K OLED HDR डिस्प्ले दी गई है. लैपटॉप में 2+2 TB तक स्टोरेज मिल रहा है. वहीं 2 SO-DIMM स्लॉट दिया गया है, जो 64 GB तक 4800 MT/s DDR5 RAM को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में Thunderbolt 4 पोर्ट, 2 USB 3.2 Gen 2 Type-A पोर्ट, HDMI 2.1 और SD Express 7.0 कार्ड रीडर जैसा ऑप्शन मिलेगा. कीमत की बात करें, तो StudioBook 16 OLED (H7600) को 1,99,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.
08:23 PM IST