WhatsApp लाया ग्रुप यूजर्स के लिए दो नए अपडेट, अब एडमिन के हाथ में होगी ये कमांड- जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp New Features: वॉट्सऐप इन दिनों नए-नए फीचर पर काम कर रहा है. इस बार कंपनी ग्रुप एडमिंस के लिए नए फीचर ला रही है. जानिए कैसे करते हैं काम.
WhatsApp New Features: मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. WhatsApp ग्रुप यूजर्स के लिए दो-दो नए फीचर्स ऐड करने जा रहा है. इनमें से एक फीचर ऐसा होगा, जिसमें एडमिन को किसी भी बाहर के पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप में आने के लिए अप्रूवल या फिर रिजेक्टर करना हो. दूसरा फीचर किस ग्रुप में कौन-सा पार्टिसिरेंट कॉमन है, वो देख सकेंगे. फिलहाल इस फीचर को बीचा टेसटर्स के लिए जारी किया है. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को जल्द से जल्द iOS और Android यूजर्स दोनों के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
ग्रुप में कौन हो सकता है शामिल (Quickly choose who can join a group)
ग्रुप प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ग्रुप एडमिन को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए वॉट्सऐप एक नया फीचर जारी करने वाला है. नए फीचर में एडमिन ये तय कर सकते हैं कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है और कौन नहीं. एडमिन के पास अपने ग्रुप के इन्वाइट URL को शेयर करने या अपने ग्रुप को किसी कम्यूनिटी में शामिल होने योग्य बनाने का ऑप्शन होगा. फिलहाल नया फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है.
कौन-से ग्रुप में है कॉमन (See which groups you have in common)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
वॉट्सऐप पर नंबर्स की ग्रोथ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अपने नंबरों में से कुछ नाम को सर्च करके ये पता लगा सकते हैं कि वो किन ग्रुप्स में शामिल हैं. वॉट्सऐप ने कहा ‘कम्यूनिटी और उनके बड़े ग्रुप के विकास के साथ, हम यह जानना आसान बनाना चाहते हैं कि आपके पास कौन से ग्रुप किसी के साथ कॉमन हैं. अगर आप उन ग्रुप को देखना चाहते हैं जिनमें आप दोनों हैं, तो अब आप आसानी से किसी कॉन्टैक्ट का नाम सर्च कर सकते हैं’. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले हफ्तों में दुनिया भर के वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए दो नए फीचर्स शुरू हो जाएंगे.
हाल ही में लॉन्च हुआ Text Detection फीचर
इसके अलावा हाल ही में एक अपडेट में वॉट्सऐप ने iOS के लिए टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर पेश किया है. ये फीचर यूज़र्स को वॉट्सऐप पर शेयर की गई फोटो से टेक्स्ट निकालने में सक्षम बनाती है. इस फीचर के तहत यूज़र्स को एक ऐसी इमेज खोलने की आवश्यकता होगी जिसमें टेक्स्ट हो और उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:51 PM IST