WhatsApp ने लॉन्च कर दिया वीडियो कॉलिंग में धांसू फीचर्स, एक साथ 32 लोग कर सकेंगे बात, मिले और भी कई काम के अपडेट
WhatsApp New Features: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग में कई सारे शानदार अपडेट लॉन्च किए है, जिसमें अब वह एक साथ 32 लोगों को जोड़ सकते हैं.
WhatsApp New Features: वॉट्सऐप पर दोस्तों के साथ वीडियो कॉलिंग अब पहले से कहीं ज्यादा शानदार होने वाली हैं. चैटिंग प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स को एक साथ कई शानदार अपडेट्स दे दिए हैं, जो यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरिएंस को कई गुना बढ़ा देंगे. WhatsApp ने बताया कि अब वीडियो कॉलिंग पर एक साथ 32 लोग जुड़ सकते हैं. इसके अलावा और भी बहुत कुछ नया है. इन नए फीचर्स के साथ आपको वीडियो कॉलिन्ग और भी मजेदार लगने वाली है. इसके साथ ही इसमें यूजर्स की सिक्योरिटी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. आइए जानते हैं WhatsApp ने लोगों को कौन से नए अपडेट्स दिए हैं और इनका कितना मजेदार इस्तेमाल किया जा सकता है.
एक साथ 32 लोग करेंगे बात
WhatsApp के इस नए अपडेट में वीडियो कॉल पर अब एक साथ 32 लोग जुड़ सकते हैं. पहले यूजर्स केवल 8 लोगों के ग्रुप के साथ वीडियो कॉल कर सकते थे. अब इसकी लिमिट को बढ़ाकर 32 कर दिया गया है. यानी यूजर्स अब पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं.
Now you can have up to 3️⃣2️⃣ people in one video call.
— WhatsApp (@WhatsApp) December 14, 2022
Getting to see 32 of your favorite faces in one call is the big family dream 👪
Check out the other exciting updates to WhatsApp calls below ⬇️ pic.twitter.com/YVMYkVOr9F
क्रिएट कर सकते हैं कॉल लिंक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WhatsApp पर यूजर्स को कॉलिंग के लिए एक Call Links फीचर भी दिया गया है. जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस लिंक की सहायता से आपका कोई भी दोस्त कभी भी वीडियो कॉल ज्वाइन कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कॉल में किसी को भी कर सकते हैं म्यूट
WhatsApp ने अपने यूजर्स को एक और भी शानदार अपडेट दिया है, जिसमें अब चालू वीडियो कॉल में आप किसी को भी म्यूज कर सकते हैं. वहीं इसके अलावा आप उन्हें कॉल पर ही अलग से पर्सनल मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी यूजर पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. WhatsApp के नए फीचर में अगर यूजर्स ने अपना वीडियो ऑफ कर रखा है, फिर भी जब वह बात करेंगे तो एक साउंड वेव बनकर आएगा, जिससे पता चल जाएगा कि कौन बात कर रहा है.
09:43 PM IST