WhatsApp ने किए भारत में 36.77 लाख अकाउंट बंद, जानिए क्या है पूरा मामला
WhatsApp: 1 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बिच में वॉट्सऐप ने 36.77 लाख एकाउंट्स को बैन किआ गया हैं.
WhatsApp: Instant Messaging Platform WhatsApp ने दिसंबर 2022 में भारत के 36.77 लाख एकाउंट्स के ऊपर बैन लगा दी हैं. इन एकाउंट्स पर बैन लगाने की खबर कंपनी ने बुधवार को दी. ये कोई नई बात नहीं है, पर हर बार के मुकाबले इस बार वॉट्सऐप ने कम एकाउंट्स को बैन लगाया है. वॉट्सऐप हर महीने कंपनी की पॉलिसी को तोड़ने वालों को, यूजर्स के किए हुए रिपोर्ट एकाउंट्स को और भी कई कारणों की वजह से कई एकाउंट्स को बैन करता आया हैं.
क्या रहें दिसंबर के आकड़े?
नवंबर 2022 में वॉट्सऐप से कंपनी ने 37.16 लाख एकाउंट्स को बैन किया था. दिसंबर 2022 में ये नंबर कम होकर 36.77 लाख हो गए हैं. वॉट्सऐप हर महीने IT Rules 2021 के तहत बैन किए गए एकाउंट्स की जानकारी देता है.
वॉट्सऐप का बयान
वॉट्सऐप ने अपनी इंडिया मंथली रिपोर्ट में बताया कि “1 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बिच में वॉट्सऐप ने 36.77 लाख एकाउंट्स को बैन किआ गया हैं. इसमें से 13.89 लाख एकाउंट्स को किसी और वॉट्सऐप यूजर के रिपोर्ट करने की वजह से है.”
2021 के नए IT Rules आने के बाद से हर बड़े डिजिटल प्लेटफार्म को हर महीने कम्प्लाइंस रिपोर्ट जारी करनी होती है. इस रिपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफार्म उन सभी एक्शन्स की जानकारी देते हैं, जो उन्होंने प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उठाया होता हैं.
क्यों करता है वॉट्सऐप अकाउंट बैन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बड़े सोशल मीडिया पलटफोर्म का यूज हेट स्पीच, गलत जानकारी और फेक न्यूज़ फ़ैलाने में कई बार होता है. इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म्सको अकाउंट बैन काने जैसे कदम उठाने पड़ते है. वॉट्सऐप ने बताया कि दिसंबर महीने में उनके पास 1459 शिकायते आई थी, जिसमें से वॉट्सऐप ने सिर्फ 164 एकाउंट्स के खिलाफ ही एक्शन लिया हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST