अब Unknown और Spam Call को कर सकेंगे Mute, WhatsApp लाया नया Privacy फीचर- ऐसे करेगा काम
How to Activate WhatsApp Silence Unknown Callers Feature: अब यूजर्स अननोन नंबर से आने वाली WhatsApp कॉल को ऑटोमेटिक म्यूट कर सकते हैं. इस पर WhatsApp ने कहा कि अनजान नंबर से आने वाली कॉल अपने आप बंद हो जाएंगी. जानिए कैसे एक्टिवेट.
How to Activate WhatsApp Silence Unknown Callers Feature: WhatsApp इन दिनों कई फीचर्स पर काम कर रहा है. बीते महीने कंपनी ने Edit Message, Status Voice Note जैसे कई फीचर्स को रोलआउट किया. इनमें से एक है Unknown Call Silent फीचर है, इस फीचर की मदद से आपके पास आ रही Unknown और Spam कॉल्स म्यूट हो जाएंगी. अब ऐप पर अनजान नंबर्स से आनी वाली कॉल्स यूजर्स को परेशान नहीं कर पाएंगी. अननोन कॉल साइलेंट फीचर की मदद से अपने आप अनजान नंबर से आने वाली कॉल साइलेंट हो जाएंगी. WhatsApp पर प्राइवेसी सेक्शन में Calls के तहत इसके लिए नया ऑप्शन मिलेगा. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे काम करता है.
WhatsApp Silence Unknown Callers फीचर
Meta के CEO ने आज यानी 20 जनवरी को Instagram के जरिए इस नए फीचर के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि अब यूजर्स अननोन नंबर से आने वाली WhatsApp कॉल को ऑटोमेटिक म्यूट कर सकते हैं. इस पर WhatsApp ने कहा कि अनजान नंबर से आने वाली कॉल अपने आप बंद हो जाएंगी. लेकिन नोटिफिकेशन और कॉल लिस्ट में आपको वो नंबर दिखाई दे जाएगी, जिससे कॉल आई थी.
Silence Unknown Callers फीचर कैसे करेगा काम
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि नया फीचर आपके WhatsApp Account में उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको privacy Setting में जाना होगा. फिलहाल मेरे WhatsApp अकाउंट में ये फीचर दिखना शुरू हो गया है.
- Silent Unknown Callers को इनेबल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें.
- अब WhatsApp के इस नए प्राइवेसी फीचर को एनेबल करने के लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग में जाना होगा.
- उसके बाद प्राइवेसी सेक्शन पर क्लिक करें.
- फिर आपको Calls का एक टैब मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन दिखाई देगा. इस टॉगल को ऑन करके फीचर को इनेबल कर लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसे Enable करने के बाद जब आपको Unknow Number से call आएगी, तो फोन आपको Silent Unknown Number मैसेज के साथ सिर्फ नंबर दिखाएगा.
अब इस तरह कर पाएंगे Privacy Checkup
Silent unknown Call के अलावा WhatsApp ने Privacy Checkup फीचर भी रोलआउट किया है. इसकी मदद से आपको ये अधिकार मिलेगा कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं. साथ ही पर्सनल इंफो पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. इतना ही नहीं आप अपनी चैट्स के लिए ज्यादा प्राइवेसी ऐड कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST