Twitter Badge: लाइव हुआ ट्विटर बैज, बिजनेस को गोल्डन, तो सरकारी को ग्रे- जानिए आपको किस कलर का मिलेगा टिक
एलन मस्क ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वो फर्जी अकाउंट (Fake Accounts) को जड़ से निकाल फेकेंगे. इसके लिए कंपनी ने ब्लू चेकमार्क Badge की शुरुआत की है.
Twitter Badge: ट्विटर सर्विस को एलन मस्क (Elon Musk) ने पूरी तरह से लाइव कर दिया है. एलन मस्क ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वो फर्जी अकाउंट (Fake Accounts) को जड़ से निकाल फेकेंगे. इसके लिए कंपनी ने ब्लू चेकमार्क Badge की शुरुआत की है. ब्लू चेकमार्क (Blue Checkmark) पहले कंपनियों, सेलिब्रिटी, सरकारी प्रतिष्ठानों और पत्रकारों को मिलेगा. अगर आप भी ब्लू चेकमार्क पाना चाहते हैं, तो आपको हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे. वहीं iPhone यूजर्स को इसके लिए एंड्रॉयड और वेब के मुकाबले ज्यादा रकम खर्च करनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि एपल 30 फीसदी आईओएस ऐप (IOS App) से रेवेन्यू लेता है. इसका ऐलान कंपनी ऑफिशियल कर चुकी है.
क्या मिलेंगे सुविधाएं
ट्विटर ब्लू सर्विस का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को कुछ नए सर्विस का भी फायदा मिलेगा, जिसमें जो यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें एडिट ट्वीट्स ऑप्शन, 1080 पिक्सल वीडियो अपलोड, रीडर मोड और एक नीला चेकमार्क मिलेगा. वहीं जिन यूजर्स ने पहले लॉन्च हुए ब्लू पैकेज के रूप में 4.99/2.99 डॉलर की पेमेंट की है, उन्हें दोबारा सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं अगर किसी एप्पल यूजर ने 7.99 डॉलर प्रति महीने का सब्सक्रिप्सन लिया है, तो ऑटोमैटिकली वो 11 डॉलर प्रति महीने के रूप में ही रिन्यू हो सकेगा.
we’re baaaack! Twitter Blue is now available for $8/month on web or $11/month on iOS – we’ve made some upgrades and improvements 🧵 pic.twitter.com/uRMuwCSElb
— Twitter Blue (@TwitterBlue) December 12, 2022
नवंबर में लॉन्च किया गया था Twitter Blue
ट्विटर ब्लू सर्विस को इससे पहले 9 नवंबर को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इस पर रोक लग गई. इसके बाद लोग कुछ दिन मुफ्त में ही ब्लू बैज का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें, ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के अधिग्रहण से पहले ट्विटर वेरिफाई अकाउंट का इस्तेमाल मुफ्त में करने को मिलता था.
क्या होता है Blue Checkmark
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर का ब्लू चेकमार्क पहले कंपनियों, सेलिब्रिटी, सरकारी प्रतिष्ठानों और पत्रकारों को इस मंच द्वारा सत्यापन के बाद दिया जाता था. कंपनी ने अधिग्रहण के बाद इस नई सर्विस को शुरू किया था. इस सर्विस के तहत प्रत्येक महीने 8 डॉलर की पेमेंट करने कोई भी व्यक्ति 'ब्लू चेक' पा सकता है. आईफोन के यूजर्स को इसके लिए 11 डॉलर हर महीने चुकाने होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल 30 फीसदी IOS ऐप से रेवेन्यू लेता है. वहीं आज से बिजनस अकाउंट्स को गोल्डन ऑफिशियल लेबल और सरकारी अकाउंट्स को एक ग्रे चेकमार्क भी मिलना शुरू हो गया है.
11:37 AM IST