Android Phone: आपके फोन में मौजूद हैं ये 16 Apps? तुरंत कर दें डिलीट- कर सकते हैं अटैक
Android Phone: इन ऐप्स की पहचान McAfee ने की थी, जिस पर गूगल ने तुरंत एक्शन लिया. गूगल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया.
Android Phone: गूगल अपने यूजर्स की सिक्योरिटी का खास ख्याल रखता है. हाल ही में कंपनी ने प्ले स्टोर से 16 ऐप्स को डिलीट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ऐप्स बैटरी जल्दी ड्रेन कर रही थीं और यूजर्स के डिवाइस के नेटवर्क के ज्यादा यूज कर रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिक्योरिटी फर्म ने इस ऐप्स को डिटेक्ट किया था. ये ऐप्स ऐड फ्रॉड चला रही थी, जिसकी मदद से ऐप ओपन करते ही Web Pages ओपन कर देती थीं. ऐप्स को 20 मिलियन यूजर्स इंस्टॉल कर चुके हैं. हालांकि अब इन ऐप्स को हटा दिया गया है.
इन ऐप्स की पहचान McAfee ने की थी, जिस पर गूगल ने तुरंत एक्शन लिया. गूगल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया. ये यूटिलिटी ऐप्स के रूप में प्ले स्टोर पर शामिल थीं और ये यूजर्स को QR Codes सर्च करने का ऑप्शन देती थीं. डिवाइस की फ्लैश को टॉर्च, Measurement कनवर्टर जैसी ऐप्स थीं, जो यूजर्स के डिवाइस का गलत इस्तेमाल कर रही थीं. सिक्योरिटी फर्म की चेतावनी के बाद इन्हें गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है. McAfee ने पाया कि एक बार ओपन होने के बाद ये ऐप्स Code Download कर लेती हैं.
इन ऐप्स को किया रिमूव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BusanBus
Joycode
Currency Converter
High-Speed Camera
Smart Task Manager
Flashlight+
K-Dictionary
Quick Note
EzDica
Instagram Profile Downloader
Ez Notes
बिना यूजर्स को जानकारी दिए बिना ये ऐप्स सीधा वेब पेज ओपन कर देती थी. साथ ही बिना क्लिक किए सीधा ऐड भी खुल जाते थे. इसकी वजह से यूजर्स ऐड्स पर ज्यादा से ज्यादा समय ऐड्स खर्च कर रहे थे. ये एक प्रकार का ऐड फ्रॉड ही है. इसी कारण गूगल ने इस ऐप्स पर तुरंत एक्शन लिया और इन्हें हमेशा के लिए प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.
05:05 PM IST