आज उठ सकता है Apple के नए आईफोन से पर्दा, जानिए क्या होगी कीमत-फीचर
एप्पल के बुधवार को अपने सबसे बड़े और सबसे महंगे आईफोन से पर्दा हटाने की उम्मीद है.
एपल की 3 नए फोन पेश करने की योजना है.
एपल की 3 नए फोन पेश करने की योजना है.
एप्पल के बुधवार को अपने सबसे बड़े और सबसे महंगे आईफोन से पर्दा हटाने की उम्मीद है. गिरती बिक्री के बीच अपने उत्पादों की लोगों में अपील बढ़ाने के उद्देश्य से एपल की 3 नए फोन पेश करने की योजना है. नए आईफोन का अनावरण उसी का हिस्सा है. कयास है कि एप्पल के इस फोन में 6.5 इंच की ओलेड स्क्रीन हो सकती है. यह आईफोन एक्स की स्क्रीन से बड़ी होगी. आईफोन एक्स की स्क्रीन 5.8 इंच की है.
बड़ी स्क्रीन चाहने वालों को होगा फायदा
यदि आईफोन को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें सही साबित होती है, तो यह फोन बड़ी स्क्रीन की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को लुभाने की कोशिश करेगा क्योंकि इससे लोग आईफोन पर बड़ी स्क्रीन में वीडियो देख और रिकॉर्ड कर सकते हैं. एप्पल की बिक्री में गिरावट के बाद आईफोन एक्स पेश किया था, जिसके होम बटन नहीं था और फोन को खोलने के लिए चेहरे की पहचान की तकनीक पेश की गयी थी. एक हजार डॉलर की शुरुआती कीमत वाला आईफोन एक्स विश्लेषकों के बिक्री आंकड़ों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका. हालांकि, एप्पल के पिछले बड़ी स्क्रीन वाले फोन के लिहाज से इसने अच्छा प्रदर्शन किया.
6.1 इंच स्क्रीन का भी फोन उतार सकती है एप्पल
एप्पल के 1,000 डॉलर के इस मॉडल को कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके आईफोन पेश करने की भी उम्मीद है. इसके अलावा 6.1 इंच स्क्रीन के साथ सस्ती सामग्री से बने अन्य संस्करण को उतारने की उम्मीद है. सस्ते आईफोन की कीमत 650 से 750 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है. पुराने मॉडलों की कीमतों में भी कमी की जा सकती है. एप्पल ने बुधवार को आयोजित कार्यक्रम से पहले कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है. यह कार्यक्रम कंपनी के मुख्यालय कैलिफोर्निया में होना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनपुट एजेंसी से
01:49 PM IST