Apple event में iPhone 14 से ज्यादा रैपर बादशाह के गाने के चर्चे, Airpods Pro Gen2 के लॉन्च पर मचा धमाल, आखिर हुआ क्या?
Apple Event: इस इवेंट में बादशाह के गाने 'वूड' के जरिए नए Airpods Pro Gen-2 को लॉन्ट किया गया. इस वीडियो को फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया. साथ ही लिखा - 'proud Moment'
Apple Event: एप्पल के इवेंट का हर कोई बेसब्री से इतंजार कर रहा था. इसपर देश और दुनिया के सभी यूजर्स की नजर थी कि आखिरकार कंपनी अपने लॉन्च इवेंट में क्या-क्या पेश करेगी. लेकिन इवेंट में मजा तो तब आया, जब सेकेंड जेनरेशन Airpods Pro को लॉन्च करते समय भारतीय हिप-हॉप आर्टिस्ट बादशाह (Badshah) का मोस्ट पॉपुलर गाना 'Voodoo' बजा. इस सॉन्ग वीडियो में बादशाह के साथ-साथ J Balvin और Tainy भी हैं.
एप्पल इवेंट में इस गाने से भारतीय फैंस बहुत खुश हुए हैं. साथ ही बादशाह ने भी इस पर खुशी जताते हुए Apple Airpods Pro Gen-2 के लॉन्च मयूजिक का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. Airpods Pro Gen-2 अब तक के सबसे पॉवरफुल एयरपॉड्स में से एक है. इसे H2 Chip के साथ लॉन्च किया गया है.
क्या है नए Apple AirPods Pro Gen-2 में खास?
नए AirPods Pro 2022 में अभी भी सिलिकॉन टिप्स (Silicon tips) हैं और अब एक एडिशनल एक्स्ट्रा स्मॉल ईयर-टिप साइज के साथ आया है, हालांकि आपको अभी भी स्टेम डिजाइन मिलेगा. एप्पल ने मीडिया प्लेबैक के लिए टच कंट्रोल और वॉल्यूम एडजस्टमेंट के लिए स्लाइड-कंट्रोल (Slide Control) को थ्रो कर दिया है. अब यूजर्स अपने ईयरबड्स पर नॉर्मल तरीके से वॉल्यूम बदल सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ईयरबड्स H2 चिप की तरफ से संचालित होते हैं जो मूल AirPods Pro की तुलना में दोगुने नॉयज कैंसिलेशन करने जैसी नई सुविधाओं को सक्षम करता है. एक नया लो-डिटोर्शन ऑडियो ड्राइवर भी है और जिसे Apple कस्टम एम्पलीफायर कहता है, कंपनी का दावा है कि यूजर्स को सभी फ्रिक्वेंसी में बेहतर साउंड देग.
ट्रांसपेरेंसी मोड के अलावा, जो यूजर्स को संगीत का आनंद लेते हुए अपने आसपास की दुनिया से अवगत कराता है, एक नया एडेप्टिव ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर को और बेहतर बनाता है और ऐप्पल का दावा है कि नए एयरपॉड्स प्रो पासिंग व्हीकल सायरन, कंस्ट्रक्शन टूल्स और लाउड स्पीकर जैसी आवाज़ों को बेहतर ढंग से बाहर निकाल सकते हैं.
Airpods Pro Gen 2 के फीचर्स
नया चार्जिंग केस लाइटनिंग पोर्ट के साथ है, लेकिन अब इसे AppleWatch चार्जर, मैगसेफ़ चार्जर या लाइटनिंग केबल के अलावा क्यूई-प्रमाणित चार्जिंग मैट द्वारा भी चार्ज किया जा सकता है. चार्जिंग केस भी स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट है और एक बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है ताकि इसे खो जाने पर लोकेट किया जा सके. AirPods Pro Gen 2 (2022) की कीमत 26,900 रुपये है और यह 9 सितंबर से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध होगा और स्टोर की उपलब्धता 23 सितंबर से शुरू होगी.
04:38 PM IST