इस मार्केट में सिरमौर बनी Apple, शाओमी दूसरे स्थान पर : रिपोर्ट
वैश्विक वेयरेबल मार्केट में एप्पल (Apple) की बादशाहत बरकरार है. दुनियाभर में 2018 की चौथी तिमाही में बिकी कुल 1.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज में 1.04 करोड़ एप्पल वाच शामिल हैं.
एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 27.4 फीसदी रही. (फोटो : Reuters)
एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 27.4 फीसदी रही. (फोटो : Reuters)
वैश्विक वेयरेबल मार्केट में एप्पल (Apple) की बादशाहत बरकरार है. दुनियाभर में 2018 की चौथी तिमाही में बिकी कुल 1.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज में 1.04 करोड़ एप्पल वाच शामिल हैं. वर्ल्डवाइड क्वार्टरली वेयरेबल डिवाइस ट्रैकर में प्रकाशित इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के आंकड़ों के अनुसार, 2018 की चौथी तिमाही में वेयरेबल डिवाइसेज का वैश्विक मार्केट 31.4 फीसदी बढ़कर 5.93 करोड़ इकाइयों की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया.
जहां एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 27.4 फीसदी रही, वहीं श्याओमी 12.6 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही. शाओमी एमआई बैंड 3 ने अकेले ही चौथी तिमाही में बिके सभी रिस्ट बेंड (कलाई वाले बैंड) में लगभग 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी की. 2018 के पूरे साल में बिक्री 27.5 फीसदी बढ़कर 17.22 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज हो गई.
पिछले साल एप्पल 4.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइस की बिक्री कर बाजार हिस्सेदारी में 26.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही, वहीं श्याओमी 13.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईडीसी के वेयरेबल विंग के शोध निदेशक रमन टी. लामस ने कहा, "स्मार्टवाच ने 54.3 प्रतिशत की बिक्री के साथ 2018 में बिकने वाली सभी वेयरेबल डिवाइसेज में 29.8 फीसदी की हिस्सेदारी की." तीसरे स्थान पर हुआवेई रही, फिटबिट चौथे पर और सैमसंग पांचवें स्थान पर रही.
08:58 AM IST