बाजार बंद होने से पहले दिग्गज ऑटो कंपनी ने किया ₹40 के डिविडेंड का ऐलान, 18% बढ़ा मुनाफा
Auto Stocks: बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Hero MotoCorp ने Q4 में निवेशकों के लिए 40 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी का मुनाफा 18 फीसदी उछाल के साथ 1016 करोड़ रुपए रहा.
बाइक बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा 18 फीसदी के सालाना उछाल के साथ 1016 करोड़ रुपए रहा. शेयरहोल्डर्स के लिए 40 रुपए के तगड़े डिविडेंड (Hero MotoCorp Dividend) का ऐलान किया गया है. पौने चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 4645 रुपए (Hero MotoCorp Share Price)के स्तर पर है. बाइक बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. पिछले छह महीने में शेयर ने 46 फीसदी और एक साल में करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Hero MotoCorp Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में Hero MotoCorp का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% उछाल के साथ 1016 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 15% उछाल के साथ 9519 करोड़ रुपए रहा. कंपनी का ऑरेशनल प्रॉफिट यानी EBITDA 25% उछाल के साथ 1359 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 18% उछाल के साथ 1350 करोड़ रुपए रहा. Q4 में कंपनी ने रिकॉर्ड 13.92 लाख यूनिट बाइक्स बेची. एक साल पहले समान तिमाही में 12.70 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी.
FY24 में Hero MotoCorp का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो Hero MotoCorp का रेवेन्यू 11% उछाल के साथ 37456 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 32% उछाल के साथ 5256 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 40% उछाल के साथ 5418 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 36% उछाल के साथ 3968 करोड़ रुपए रहा. वॉल्यूम की बात करें तो F24 में कंपनी ने कुल 56.21 लाख वाहन बेचे जबकि FY23 में 53.29 लाख वाहन बेचे गए थे.
Hero MotoCorp Dividend Details
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
स्कूटर और बाइक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Hero MotoCorp ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 2000% यानी हर शेयर पर 40 रुपए के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. FY24 में इससे पहले कंपनी ने 25 रुपए के स्पेशल और 75 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया है. इसके साथ ही डिविडेंड का कुल अमाउंट 140 रुपए हो गया है जो 7000% हो गया है. 41वें AGM के 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. फिलहाल रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी नहीं है.
03:27 PM IST