iPhone 15 होगा अब और भी ज्यादा एडवांस! 24 अक्टूबर के बाद बदला-बदला नजर आएगा, बग भी हो जाएंगे छूमंतर
Apple iOS 17.1 Software Update: कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डिस्प्ले में आ रही परेशानी को दूर करेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि OLED डिस्प्ल में कोई खराबी आ सकती है.
Apple iOS 17.1 Software Update: iPhone 15 के लॉन्च होते ही मार्केट में इसको खरीदने के लिए हल्ला मच गया. इसकी काफी तेजी से बिक्री हुई. कुछ लोगों ने उसी दौरान खरीदा तो कुछ ने सेल का इंतजार किया. लेकिन फोन को यूज करने के बाद यूजर्स के बीच निराशा देखने को मिली. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की और कहा कि उनके फोन में हीटिंग का इश्यू देखने को मिल रहा है. ऐसे में Apple ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है और रोलआउट करने जा रहा है iOS 17.1 सॉफ्टवेयर अपडेट. अपकमिंग Apple iOS 17.1 अपडेट यूजर्स की उन दिक्कतों को दूर कर देगा, जिसका उन्हें सामना करना पड़ रहा था- जैसे कि iPhone की स्क्रींस में 'Burn-In' प्रॉब्लम. जानिए किन परेशानियों को करेगा दूर.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डिस्प्ले में आ रही परेशानी को दूर करेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि OLED डिस्प्ल में कोई खराबी आ सकती है. इसके अलावा, iOS 17.1 अपडेट में Snappier keyboard, नए एप्पल म्यूजिक फीचर्स और AirDrop के लिए इंटरनेट सपोर्ट.
लेटेस्ट सॉफ्टवेयर डिस्प्ले की परेशानी करेगा दूर
हालांकि, आईओएस 17.1 अपडेट के आधार पर, एप्पल ने एक सॉफ़्टवेयर समस्या का समाधान किया है जो स्क्रीन बर्न-इन की नकल करती है. जिन लोगों ने अपने आईफोन्स पर “बर्न-इन” देखा है, उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए आईओएस 17.1 में अपडेट करना चाहिए. यह समस्या हल हो गई है.
यूजर्स ने की ये शिकायत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जबकि कुछ आईफोन 15 यूजर्स से डिस्प्ले समस्याओं की रिपोर्टें आईं, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 12 प्रो डिवाइस वाले यूजर्स भी थे, जिन्होंने समान समस्याएं देखीं. आईओएस 17.1 अपडेट उस समस्या को भी ठीक करता है जिसके कारण पहली बार एप्पल वॉच को ट्रांसफर या पेयर करते समय महत्वपूर्ण स्थान गोपनीयता सेटिंग रीसेट हो सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, होमपॉड सॉफ्टवेयर 17.1 अपडेट के साथ, एप्पल होमपॉड मिनी और मूल होमपॉड में एन्हांस डायलॉग के लिए समर्थन भी ला रहा है.
यह फीचर तब काम करता है जब होमपॉड या होमपॉड मिनी को एप्पल टीवी 4,000 से जोड़ा जाता है और ऑडियो आउटपुट ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. एप्पल ने होमपॉड 17.1 सॉफ्टवेयर का फाइनल बीटा वर्जन जारी कर दिया है.
यहां देखें Dyson का अब तक का सबसे पावरफुल Big+Quiet Air Purifier
11:58 PM IST