Apple की धमाकेदार Diwali Sale: iPhone 15 के साथ मिल रहे हैं Free में AirPods- MacBook, iPad पर भी हैं ऑफर
Apple Diwali Sale 2023: जिन प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहे हैं वो हैं iPhones, iPads, Macs, AirPods, HomePods और Smart Watches. इन सभी प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है.
Apple Diwali Sale 2023: Apple ने अपनी मच-अवेटेड Diwali Sale शुरू कर दी है. इस सेल की शुरुआत 15 अक्टूबर को नवरात्री के पहले दिन हुई. इस धमाकेदार सेल में कंपनी यूजर्स को दमदार ऑफर्स दे रही है. जिन प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिल रहे हैं वो हैं iPhones, iPads, Macs, AirPods, HomePods और Smart Watches. इन सभी प्रोडक्टस पर बंपर ऑफर और डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने ऑफिशियल साइट पर फेस्टिव सीजन के दौरान मिलने वाले सभी ऑफर्स की डीटेल लीक कर दी है. खास बात ये है कि कंपनी HDFC बैंक के Debit/Credit कार्ड पर दमदार छूट ऑफर कर रही है. अगर आप लेटेस्ट iPhone या फिर Mac, AirPods खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए फेस्टिव सेल में कई ऑफर्स लेकर आए हैं. वहीं कंपनी iPhone 15 खरीदने वालों को फ्री में AirPods गिफ्ट कर रही है. आइए जानते हैं कैसे करें डील क्रेक.
iPhone 15 सीरीज पर दमदार ऑफर
Apple की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, iPhone, AirPods और HomePods खरीदने वालों को 6 महीने का फ्री में Apple Music मिलेगा. इसी के साथ यूजर्स अपने AirPods, AirTag और Apple Pencil (2nd Generation) को फ्री में पर्सनेलाइज कर सकते हैं. जैसे कि Emojis, Names और Numbers.
No Cost EMI पर खरीदें iPhone 15
इसके अलावा किसी भी प्रोडक्ट को अगर आप Low मंथली Installments पर खरीद सकते हैं तो उस पर 3-6 महीने के लिए No Cost EMI लग जाएगी, लेकिन सिर्फ HDFC बैंक पर.
Exchange Offer परी खरीदें iPhone 15
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple ग्राहकों के लिए Trade In ऑफर लेकर आइ हैं. अगर आपके पास पुराना iPhone है, तो आप एक्सचेंज करके नया आइटम खरीद सकते हैं, जो कि सस्ते में मिल सकता है.
iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
ऑफर्स की बात करें, तो Apple India Diwali Sale में HDFC कार्ड यूजर्स को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. सेल के दौरान एचडीएफसी कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा. अगर आप सेल में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आदि की खरीदारी करेंगे, तो HDFC कार्ड के जरिए 6000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. इसके अलावा, iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने पर कार्ड के जरिए 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
फ्री में मिलेगा Apple Music Subscription
एप्पल कंपनी सेल के दौरान 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई दे रही है. इसके अलावा, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के साथ 67,800 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इतना ही नहीं सेल के दौरान नया आईफोन खरीदने पर ग्राहकों को 6 महीने तक का Apple Music Subscription बिल्कुल फ्री दिया जाएगा.
Mac, HomePod और AirPods पर इतनी फीसदी छूट
वहीं, MacBook Air M2 13 इंच और 15 इंच मॉडल, MacBook Pro 13-इंच, 14-इंच और 16-इंच models और Mac Studio पर बैंक कार्ड के जरिए 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, Apple HomePod और AirPods Pro खरीदने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST