कब से था इंतजार! अब iPad में मिला Final Cut pro, Logic Pro... तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगी ये खूंबियां- जानें कीमत
Apple Final Cut Pro, Logic Pro Arrives on iPad: एप्पल ने Final Cut Pro और Logic Pro रिलीज कर दिया है. ये दोनों ही सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए iPad में मिलने शुरू हो गए हैं. जानिए कितनी देनी होगी कीमत और कैसे हैं फीचर्स.
Apple Final Cut Pro, Logic Pro Arrives on iPad: एप्पल ने Final Cut Pro और Logic Pro रिलीज कर दिया है. ये दोनों ही सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए iPad में मिलने शुरू हो गए हैं. एप्पल की न्यूजरूम पोस्ट के मुताबिक, Apple ने बताया कि दोनों ही सॉफ्टवेयर iPad के लिए पोर्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस और टच-फर्स्ट इंटरफेस के लिए धांसू हैं. आइए जानते हैं Final Cut Pro और Logic Pro के फीचर्स, कीमत और कम्पेटिबिलिटी के बारे में.
Final Cut Pro के फीचर्स
iPad में Final Cut Pro में कुछ ऐसे शानदार फीचर्स हैं, जिसकी मदद से आप रिकॉर्ड, एडिट, फिनिश और वीडियो कंटेंट शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने इस ऐप में मैग्नेटिक टाइमलाइन बटन और जॉग व्हील दिया है, जिसमें मैग्नेटिक टाइमलाइन को नेविगेट करना, क्लिप्स को मूव करना जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इस ऐप में लाइव ड्रॉइंग फीचर मिलेगा, जिसे एप्पल पेंसिल की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है. यानि आप M2 से लैस iPad Pro में पेंसिल से वीडियो कंटेंट में ड्रॉ और लिख सकते हैं साथ फुटेज को प्रीव्यू कर सकते हैं.
एप्पल ने बताया कि iPad के Pro कैमरा मोड के इस्तेमाल से हाई-क्वालिटी वीडियो भी शूट कर सकते हैं. iPad में Final Cut Pro मल्टीकैम वीडियो एडिट करने से लेकर फास्ट कट फीचर्स भी देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Logic Pro के फीचर्स
iPad में Logic Pro का यूज उन म्यूजिशियंस के लिए है, जो गाने लिखने, बीट बनाने, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और मिक्सिंग से लेकर सभी काम कर सकते हैं. हाई-क्वालिटी वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को नए-नए टूल्स मिलेंगे. ये सभी मल्टी-टच म्यूजिशियंस सॉफ्टवेयर इंस्ट्रूमेंट्स के साथ आते हैं. सही साउंड क्रिएट करने के लिए Plugins इफेक्ट्स मिलेगा. साथ ही इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन है, जिसकी मदद से वॉयस और इंस्ट्रूमेंट रिकॉर्ड कर सकते हैं.
एडिटिंग और मिक्सिंग पार्ट पर देखें, तो इसमें सटीक एडिट फीचर, ट्रेक ऑटोमेशन, न्यू साउंड ब्राउजर, ऑल न्यू बीट ब्रेकर, क्विक सेंपलर, स्टेर सिक्वेंसर, ड्रम मशीन डिजाइनर, लाइव लूप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Final Cut Pro की कीमत और कम्पेटिबिलिटी
Final Cut Pro के लिए हर महीने $4.99 और सालाना $49 देने होंगे. भारतीय कीमत के अनुसार, हर महीने 499 रुपए और सालाना 4,999 रुपए, जिसमें एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है.
इस ऐप का कहां कर सकेंगे इस्तेमाल?
Final Cut Pro ऐप iPad Pro के 11 इंच और 12.9 इंच वाले पैड में चलेगा, जो M1/M2 चिपसेट से लैस है. इसके अलावा ये 2022 में लॉन्च हुए iPad Air (5th Generation, M1 Chipet) में चलेगा. साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको iPadOS 16.4 की भी जरूरत पड़ेगी.
Logic Pro की कीमत और कम्पेटिबिलिटी
Logic Pro के लिए हर महीने $4.99 और सालाना $49 देने होंगे. भारतीय कीमत के अनुसार, हर महीने 499 रुपए और सालाना 4,999 रुपए, जिसमें एक महीने का फ्री ट्रायल भी मिलता है.
इस ऐप का कहां कर सकेंगे इस्तेमाल?
Logic Pro ऐप के इस्तेमाल के लिए वो डिवाइस चाहिए होंगी, जो A12 Bionic Chipset से लैस है. इसमें iPad Mini 5th Gen, iPad 7th Gen, iPad Air 3rd Gen, 11 इंच का iPad pro 1st Gen, 12.9 इंच का iPad Pro 3rd Gen शामिल है. इस ऐप के लिए iPad OS 16.4 का होना भी जरूरी है.
कैसे करें डाउनलोड
इन मचअवेटेड एडिटिंग ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको App Store पर जाना होगा. वहां पर Final Cut Pro/Logic Pro सर्च करें. फिर डाउनलोड के बाद पेमेंट का ऑप्शन मांगेगा. पेमेंट करने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. (How to Download Final Cut Pro & Logic Pro)
03:00 PM IST