Save करके रखें अपना पैसा, आ रही है Amazon की 'सबसे बड़ी Sale', 15 July के लिए हो जाइए तैयार
Amazon Prime Day Sale 2023: Prime Day Sale में कस्टमर्स को कई कैटेगिरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, डील्स, एक्सचेंज ऑफर्स और No-Cost EMI का ऑप्शन मिलेगा. आइए जानते हैं इस सेल का आप कब से फायदा उठा सकते हैं.
Amazon Prime Day Sale 2023: अमेजन सेल का इंतजार हर कस्टमर को रहता है. आखिरकार कंपनी ने Sale की डेट अनाउंस कर दी है. ये Amaozn Prime Day Sale है. इस सेल के लिए Amazon ने ICICI और SBI के साथ हाथ मिलाया है. यानि कि जिन कस्टमर्स के पास इन दोनों Bank के Credit Card होंगे, वो आइटम्स पर छूट पा सकते हैं. इसके अलावा Prime Day Sale में कस्टमर्स को कई कैटेगिरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट, डील्स, एक्सचेंज ऑफर्स और No-Cost EMI का ऑप्शन मिलेगा. आइए जानते हैं इस सेल का आप कब से फायदा उठा सकते हैं.
कब से शुरू होगी सेल (Amazon Prime day sale start)
इस साल Amazon Prime Day sale 2023 15 जुलाई से शुरू होने वाली है, जो कि 16 जुलाई तक लाइव रहेगी. यानि ग्राहकों को डिस्काउंट और बाकि ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए सिर्फ एक ही दिन मिलेगा. दो दिवसीय सेल में यूजर्स को ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 10% एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. Amazon Prime day sale डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर LIVE हो चुकी है. माइक्रोसाइट पर एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें सेल की डेट्स व बैंक ऑफर्स की जानकारी मिली है.
ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने एक पोस्टर के जरिए अलग-अलग कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली 'Great Deals' को टीज किया है. इसके अलावा 'New Launches' में Lenovo, Toshiba, OnePlus, Godrej जैसे ब्रांड के नए प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं. इसी के साथ कंपनी ने 'Blockbuster Entertainment' को भी टीज किया है, जो कि Prime Content हो सकते हैं. इन नए कॉन्टेंट्स को Amazon prime Sale के दौरान स्ट्रीम किया जाएगा. (Online streaming platform).
किस पर कितनी मिल सकती है छूट? (Discount on Products)
- Smartphones/ Accessories- 40% Discount
- Electronics/Accessories- 75% Discount
- Appliances/Kitchen Product- 70% Discount
- Smart TV/Echo Product- 55% Discount
Google से गलती से सेल डेट का हुआ खुलासा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Amazon की Prime Day sale की डेट्स का हाल ही में Google ने लीक कर दिया था. इस वजह से कई लोगों को पता लग गया कि Amazon की ये सेल 15 जुलाई से 16 जुलाई के बीच आयोजित होगी. इससे पहले ई-कॉमर्स साइट ने सेल को पिछले साल 23 जुलाई से 24 जुलाई के बीच आयोजित किया था. यानि इस साल सेल समय से पहले शुरू हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:01 PM IST