Meesho, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने Amazon ने उतारा अपना Bazar, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान
Amazon Bazar Launched: ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बजट फ्रेंडली बाजार को लॉन्च किया है. यहां पर कंज्यूमर्स को 600 रुपए से कम कीमत में कई प्रोडक्ट्स मिलेंगे.
Amazon Bazar Launched: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया ने 'बाज़ार' नाम से बजट फ्रेंडली फैशन और लाइफस्टाइल वर्टिकल लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियत है कि यहां पर सभी आइटम्स 600 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध होंगे. इसकी टक्कर फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे ब्रांड्स से होगी. इसके जरिए कंपनी नए कंज्यूमर सेगमेंट को टारगेट कर रही है. कंपनी ने इससे पहले बताया था कि "परेशानी मुक्त" डिलीवरी होगी. साथ ही शून्य रेफरल शुल्क लगाएगा.
Amazon Bazar Launched: अमेजन बाजार में मिलेंगे ये सामान, मीशो, फ्लिपकार्ट से होगा डायरेक्ट कॉम्पिटिशन
अमेजन बाजार में कपड़े, एक्सेसिरिज, ज्वेलरी, हैंडबैग और जूते जैसे कई आइट्स मिलेंगे. इसके अलावा यूजर्स ट्रेडिशनल और वेस्टर्न वीयर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा किचन का सामान, टावल, बेडशीट्स और घर के डेकोरेशन के सामान भी अमेजन बाजार में उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि अमेजन बाजार का डायरेक्ट कॉम्पिटिशन सॉफ्ट बैंक के मीशो से होगा, जो कम कीमत के लिए जाना जाता है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट भी शॉप्सी के नाम से अलग से एक ऐप चलाती है.
Amazon Bazar Launched: चौथी तिमाही में 14 फीसदी तक हुई थी बिक्री, शुद्ध आय हुई 10.6 बिलियन डॉलर
आपको बता दें कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त अवकाश तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई थी, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि पिछला छुट्टियों का मौसम "रिकॉर्ड तोड़" था. 2023 की चौथी तिमाही में शुद्ध आय बढ़कर 10.6 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि, 2022 की चौथी तिमाही में यह 0.3 बिलियन डॉलर थी.
Amazon Bazar Launched: 13 फीसदी तक बढ़ी अमेजन वेब सर्विस की सेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) सेगमेंट की बिक्री साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 24.2 बिलियन डॉलर हो गई है. यही नहीं, कंपनी सात अप्रैल से अपने मार्केटप्लेस 'अमेजन डॉट इन' पर विक्रेताओं के लिए अपनी शुल्क संरचना को संशोधित कर रही है. इसमें रेफरल शुल्क, समापन शुल्क और वजन प्रबंधन शुल्क के अलावा अन्य सहायक शुल्क शामिल हैं.
07:36 PM IST