कोरोना को घेरने का चाकचौबंद इंतजाम, कहीं ड्रोन से तो कहीं ऐप से रखी जा रही है नजर
दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे काम पर लगाए हैं.
लॉकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वॉर रूम के जरिए पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वॉर रूम के जरिए पूरे शहर पर निगरानी रखी जा रही है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. दुकान से लेकर मॉल तक, बस से लेकर हवाई जहाज तक सभी बंद हैं. कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. लेकिन लॉकडाउन और क्वारंटाइन (quarantine) में रखे गए लोग घरों से बाहर निकल कर वायरस के फैलाव को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.
ऐसे लोगों पर नकेल कसने और उन पर नजर बनाए रखने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. सरकार ने लॉकडाउन या फिर क्लारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के लिए अब ड्रोन कैमरे और मोबाइल ऐप (Mobile App) से नजर रखने का फैसला किया है.
ऐप से नजर
Chhattisgarh में कोरोनावायरस संक्रमण का विस्तार रोकने के मकसद से संक्रमण संभावित लोगों पर खास नजर रखने के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया गया है. 'सार्थक' ऐप (Sarthak App) के जरिए जिन लोगों में रोग के लक्षण नजर आते हैं, उनकी लगातार मॉनिटिरिंग की जाएगी.
TRENDING NOW
कोविड-19 (Covid-19) के संभावित मरीजों की मानिटरिंग के लिए 'सार्थक' नामक मोबाइल ऐप के जरिए उन लोगों पर नजर रखी जाएगी, जिनमें रोग के लक्षण के तौर पर लगातार खांसी, जुकाम, बुखार आदि आ रहा है.
इस ऐप में होम क्वोरंटीन (Home quarantine) व्यक्ति की यूजर आईडी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. ऐप से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियां भी चिन्हित की जा सकेंगी.
छत्तीसगढ़ में ड्रोन से नजर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राजधानी रायपुर (Raipur) में लॉकडाउन के दौरान 25 ड्रोन और 300 कैमरों की मदद से भी 24 घण्टें निगरानी की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मेनेजमेंट सिस्टम में बनाए गए वॉर रूम के जरिए पूरे शहर और इसके चारों तरफ से निगरानी रखी जा रही है.
Delhi: Drones being used in Nizamuddin by Police to monitor the movement of people in the area, amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/qpEOZru15a
— ANI (@ANI) March 30, 2020
इसके लिए 25 ड्रोंन कैमरों के साथ साथ यातायात व्यवस्था में लगे 300 कैमरों की मदद से शहर में आने जाने वाले एक-एक वाहन पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. इन ड्रोन और कैमरों से प्राप्त इनपुट का वार रूम में चैबीस घंटे सातों दिन मानिटरिंग हो रही है.
पेट्रोल पंपों का टाइम कम किया
राज्य सरकार ने एक और निर्देश जारी किया है. इसके तहत प्रदेश में सभी पेट्रोल पंप के खुलने की अवधि 2 घंटे और कम कर दी गई है. लॉकडाउन के दौरान अब दोपहर 2 बजे तक ही पेट्रोल पंप खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. पहले यह सीमा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक थी. अब इसे सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है. इसके अलावा अनावश्यक पेट्रोल या डीजल देने से भी मना किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली में भी ड्रोन से नजर
इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे काम पर लगाए हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं.
07:28 PM IST